संदेश

Featured Post

बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा

चित्र
                 (विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने लाल बहादुर शास्त्री चौक झंडा चौराहे से कंपनी बाग तहसील गेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसके पूर्व यहां विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ही हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई। प्रबुद्ध वक्ताओं ने बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिन्दुओं की रक्षा के लिए विभिन्न उपायों और उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश जी ने किया और मुख्य वक्ता के रुप विद्या भारती (गोरक्ष प्रांत) अध्यक्ष पं. दिनेश मणि त्रिपाठी ने अपने ओजस्वी विचार रखे।  वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद किए जाएं। इस अमानवीय अत्याचार को हिंदू समाज के लोग कदापि स्वीकार नहीं क...

रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता सम्पन्न

चित्र
            (मनीष श्रीवास्तव 'अंकुर') बस्ती (उ. प्र.)। शब्दविद्या सेवा संस्थान और लीड यू फाउंडेशन के तत्वावधान में स्वर्गीय श्रीमती रूँधावती पाण्डेय स्मृति चित्रकला प्रतियोगिता विभिन्न विद्यालयों में सफलता पूर्वक संपन्न हुई। यह प्रतियोगिता पर्यावरण संरक्षण जैसे महत्वपूर्ण विषय पर आधारित थी, जिसमें बच्चों ने अपनी कला के माध्यम से पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या संधिला चौधरी के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में अलीशा ने प्रथम, आंशिका मोदी ने द्वितीय और मुस्कान पटवा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्री कृष्ण पाण्डेय इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में निधि राव ने प्रथम, अंकित गुप्ता ने द्वितीय और शिवानी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। श्रीमती कृष्ण कुमारी गर्ल्स इण्टर कॉलेज में प्रधानाचार्या डॉ. सुरभि सिंह के मार्गदर्शन में आयोजित प्रतियोगिता में शालू ने प्रथम, रुख़सार ने द्वितीय और प्रगति पाण्डेय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता में चयनित प्रतिभागियों को नेशनल एसोसिएश...

दि सीएमएस बस्ती में दिलाई गई संविधान की शपथ

चित्र
                    (विशाल मोदी) बस्ती। दी सिटी मांटेसरी स्कूल में 26 नवम्बर को संविधान दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सबसे पहले छात्र छात्राओं को संविधान दिवस की शपथ दिलाई गई। विद्यालय के सभी बच्चों को प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी के द्वारा भारतीय संविधान की महत्ता बताने के साथ ही संविधान का पालन करने की शपथ भी दिलाई गई। प्रबंधक अनूप खरे ने बच्चों को बताया कि भारत का संविधान सभी धर्मों, वर्गों को एक समान अधिकार देता है। हम सब को एक साथ मिलजुल कर रहने की प्रेरणा देता है।  श्री खरे ने बच्चों को भारतीय संविधान की मंशा तथा उसके महत्व पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कोई भी देश या समाज सही ढंग से विकास करे और कोई किसी की आजादी न छीने इसके लिए एक निश्चित कानून का होना बेहद जरूरी है।  इस अवसर पर विद्यालय के सभी अध्यापक एवं अध्यापिकाओ ने भी शपथ ली। शपथ लेने वाले अध्यापकों में कोऑर्डिनेटर सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव, कृतिका मिश्रा, विमला सिंह, स्मिता अस्थाना, संतोष पांडेय, अंजू सिंह, सोनाक्षी गु...

लखनऊ - आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसे में 4 डॉक्टरों सहित 5 की मौत

चित्र
                (विशाल मोदी) कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। जबकि एक घायल हैं। कार बेकाबू होकर डिवाइडर तोड़कर दूसरी तरफ से आ रही ट्रक से टकरा गई। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर तड़के करीब साढ़े तीन बजे किलोमीटर संख्या 196 के पास हादसा हुआ। हादसे में सैफई मेडिकल यूनिवर्सिटी के चार डॉक्टरों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे का शिकार हुए सभी लोग लखनऊ से शादी समारोह से वापस लौट रहे थे।    शादी समारोह से लौट रहे थे सभी   सुबह 3:43 पर कंट्रोल रुम से सूचना मिली कि लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे के किलोमीटर संख्या 196 पर हादसा हो गया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। स्कार्पियो आगरा जा रही थी, नींद आने के कारण कार डिवाइडर तोड़ कर आगरा से लखनऊ जाने वाली दिशा में पहुंच गई। इसके बाद आगरा की तरफ से आ रहे ट्रक से टकराकर दुर्घटनाग्रस्...

डीपीएस व यूरो किड्स पचपेड़िया बस्ती में धूमधाम से मना बाल दिवस

चित्र
           (मनीष श्रीवास्तव 'अंकुर') बस्ती (उ. प्र.)। पूरे देश में प्रतिवर्ष 14 नवम्बर को बाल दिवस मनाया जाता है। नेहरू जी बच्चों से बहुत प्यार करते थे। इसीलिए उन्हें हर ओर चाचा नेहरू कहा जाता है। बाल दिवस के मौके सभी विद्यालयों में बाल दिवस धूमधाम से मनाया गया। बाल दिवस के उपलक्ष्य में दिल्ली पब्लिक सीनियर स्कूल और यूरो किड्स पचपेड़िया रोड बस्ती में बच्चों में उद्यमिता और सामूहिक भावना को विकसित करने के लिए फूड फेस्ट और खेल का आयोजन किया गया।  जिसमें बच्चों ने पारंपरिक विभिन्न प्रकार के व्यंजनों के अलावा पश्चिमी व्यंजन का स्टाल लगाया, और अभिभावक स्कूल के सीनियर छात्र छात्रा तथा विद्यालय निदेशक तथा स्कूल के अध्यापकों ने बच्चों से खरीदारी की। इसके साथ ही विभिन्न प्रकार के खेल के कार्यक्रम में बच्चों का उत्साह और उनकी खेल भावना देखते ही बनती थी।  इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक अमरमणि पाण्डेय तथा विद्यालय की प्रधानाध्यापिका श्रीमती अर्चना पाण्डेय ने बच्चों को बाल दिवस की शुभकामनाएं दी और चाचा नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण करके कार्यक्रम की शुरुआत की। ...

फेना के लकी ड्रा में निकली अफजल के लिए वाशिंग मशीन, कम्पनी ने किया गिफ्ट तो खिले चेहरे

चित्र
                   (विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। फेना डिटर्जेन्ट कम्पनी की तरफ से बस्ती जिले में घूम घूम कर प्रचार प्रसार कर रही वैन जो प्रति 100 रुपए की खरीदारी पर एक कूपन दे रही है। इस कूपन से बस्ती के ही घरसोहिया निवासी अफजल को इस लकी ड्रा कूपन में वाशिंग निकली। कम्पनी ने गाजे बाजे के साथ घर जाकर उन्हें उपहार भेंट किया तो सभी के चेहरे खिल गए। बता दें कि 28 अक्टूबर को फेना कंपनी के सुपर स्टॉकिस्ट एचके सेल्स व कम्पनी पर्सन अमरेंद्र श्रीवास्तव, राजीव श्रीवास्तव एवं आकाश गुप्ता की मौजूदगी में लकी ड्रा करवाया गया। जिसमें घरसोहिया बस्ती निवासी अफजल सिद्दीकी की वाशिंग मशीन निकली। इस गिफ्ट को कंपनी के अधिकारियों की मौजूदगी में आज गाजे बाजे के साथ अफजल के घर जाकर दिया गया। वाशिंग मशीन पाकर पूरे परिवार के चेहरे पर खुशी थी।            ➖   ➖   ➖   ➖ देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएं लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो. न. : - 9450557628

17 नवम्बर को होगा नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ का बस्ती मैराथन

चित्र
             मनीष श्रीवास्तव (अंकुर) बस्ती (उ. प्र.)। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ द्वारा आगामी 17 नवंबर को आयोजित 13वें बस्ती मैराथन की तैयारियों के सिलसिले में एक महत्वपूर्ण बैठक राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में सम्पन्न हुई। इस बैठक में विभिन्न व्यवस्थाओं और आयोजन की तैयारी पर चर्चा की गई। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष कुमार पाण्डेय ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय करते हुए यह सुनिश्चित किया गया कि पंजीकरण 11 नवंबर सोमवार से अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडियम में शुरू होगा। पेशेवर धावकों के साथ स्कूली विद्यार्थियों को भी पुरस्कृत किया जाएगा। बालक एवं बालिका वर्ग में अलग-अलग पुरस्कारों की व्यवस्था होगी। आयोजन "नशामुक्त बस्ती, स्वस्थ बस्ती, स्वच्छ बस्ती" के उद्देश्य को समर्पित रहेगा। मैराथन की शुरुआत शास्त्री चौक से होगी। निष्पक्षता सुनिश्चित करने हेतु एक विशेष निगरानी समिति का गठन किया गया है। इस आयोजन में 4,000 से अधिक प्रतिभागियों की भागीदारी की उम्मीद है। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेष पाण्डेय ने कहा कि बस्ती मैराथन का यह 13वां संस्करण...