बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ बस्ती में विशाल प्रदर्शन, हर हाल में हो हिन्दुओं की रक्षा
(विशाल मोदी) बस्ती (उ. प्र.)। बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं के ऊपर अत्याचार के विरोध में हिंदू रक्षा संघर्ष समिति के साथ विभिन्न हिंदू संगठनों ने लाल बहादुर शास्त्री चौक झंडा चौराहे से कंपनी बाग तहसील गेट से होते हुए जिलाधिकारी कार्यालय तक प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। इसके पूर्व यहां विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की उपस्थिति में विशाल धरना प्रदर्शन के साथ ही हिन्दुओं की सुरक्षा को लेकर चिंता व्यक्त की गई। प्रबुद्ध वक्ताओं ने बांग्लादेश सहित दुनिया भर में हिन्दुओं की रक्षा के लिए विभिन्न उपायों और उत्पीड़न से मुक्ति दिलाने की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की मांग की है। कार्यक्रम का नेतृत्व विभाग प्रचारक डॉ. अवधेश जी ने किया और मुख्य वक्ता के रुप विद्या भारती (गोरक्ष प्रांत) अध्यक्ष पं. दिनेश मणि त्रिपाठी ने अपने ओजस्वी विचार रखे। वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार तत्काल बंद किए जाएं। इस अमानवीय अत्याचार को हिंदू समाज के लोग कदापि स्वीकार नहीं क...