संदेश

सितंबर, 2019 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

बिहार: लालू परिवार में हाई-प्रोफाइल ड्रामा, पतोह रिसियाई त बेटा बोला- का करें फांसी लगा लें- मर जाएं और चन्द्रिका राय धरना दिये हैं 

चित्र
              अभिषेक तिवारी मोनी परिवारिक विवाद : राबड़ी की बहू ऐश्वर्या ने प्रताड़ना का लगाया आरोप, समधी चन्द्रिका राय बेटी के साथ धरने पर बैठे  पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद के परिवार का विवाद गहराता जा रहा है। बड़े बेटे तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय ने रविवार को राबड़ी आवास के बाहरी हिस्से में अपने पिता पूर्व मंत्री चन्द्रिका राय के साथ मीडिया से बात करते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाया। ऐश्वर्या का आरोप था कि उनके पति तेज प्रताप की बड़ी बहन मीसा भारती उनका परिवार नहीं बसने देना चाहती। उधर चन्द्रिका राय ने बताया कि सुबह राबड़ी देवी ने उनकी बेटी के साथ गलत व्यवहार किया और घर से निकाल दिया। उधर, मीसा भारती ने सभी आरोपों का खंडन किया है। चन्द्रिका राय ने आरोप लगाया कि सुबह में खाना निकालने के लिए उनकी बेटी किचन में जा रही थी तो वहां ताला बंद था। उसने राबड़ी देवी से चाबी मांगी तो उसे धक्का देकर घर से बाहर निकाल दिया गया। वह मुझे फोन कर रही थी, लेकिन मैं पूजा पर बैठा था। पूजा के बाद उससे बात हुई तो गंभीरता का पता चला और मैं राबड़ी आवास पर गया तो देखा कि बेटी कैम्पस के अंदर आवासीय परिसर से

अधिवक्ता राम गोपाल त्रिपाठी के सभी हत्यारे गिर. 20000 का ईनामिया धराया

चित्र
*प्रेस नोट                             दिनॉक  29.09.2019                        जनपद  संतकबीरनगर* *रामगोपाल हत्याकाण्ड मे वांछित 20000 का इनामिया गिरफ्तार*               आज दिनांक 29.09.2019 को जनपद संत कबीर नगर मे पुलिस अधीक्षक *श्री ब्रजेश सिंह* के मार्गदर्शन व अपर पुलिस अधीक्षक *श्री असित श्रीवास्तव* के निर्देशन में तथा क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद *श्री आनंद कुमार पाण्डेय* के निकट पर्यवेक्षण में जनपद के अधिवक्ता श्री रामगोपाल त्रिपाठी जिनकी दिनांक 07.09.2019 को लखनऊ में हत्या कर दी गई थी, के *शेष अभियुक्त सूरज उर्फ मुनीराम पुत्र राम दुलारे* निवासी ग्राम बगाही थाना नगर जनपद बस्ती को प्रभारी निरीक्षक खलीलाबाद तथा महुली की संयुक्त टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया । जिससे पूछताछ पर उसने घटना का पूरा इकबाल करते हुए घटनाक्रम को विस्तार से बताया । *संपूर्ण घटना का खुलासा पूर्व में लखनऊ एसटीएफ टीम द्वारा किया जा चुका है तथा उनके द्वारा घटना से संबंधित अभियुक्त सोमनाथ तथा सुभाष कनौजिया को पूर्व में दिनांक 23.09.2019 को गिरफ्तार किया गया था । घटना के संबंध में अभियुक्त सूरज से भी पूछताछ की गई तथा यह

बस्ती प्रेस क्लब बस्ती चुनाव: विनोद उपाध्याय अध्यक्ष, प्रकाश गुप्त संरक्षक, रमेश मिश्र महामन्त्री बने 

चित्र
                 प्रशान्त द्विवेदी  बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।   प्रेस क्लब बस्ती का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से हर्षोल्लास के बीच सम्पन्न हुआ । सभी ने प्राप्त मतों पर आभार व्यक्त करते हुए एक दूसरे को बधाइयाँ दीं ।  विनोद उपाध्याय 101 वोट पाकर निर्विवाद रूप से प्रेस क्लब के सर्वमान्य अध्यक्ष बन गये । इनके प्रतिद्वंदी सुदृष्टि तिवारी को स्वयं के मात्र एक वोट से सन्तोष करना पड़ा ।  दूसरे सबसे अधिक वोट दिनेश उपाध्याय को और तीसरे पर काशी दूबे रहे । पूरी चुनाव प्रक्रिया उप जिलाधिकारी बस्ती सदर व क्षेत्राधिकारी गिरीश कुमार सिंह ( सीओ सदर ) के निर्देशन तथा तहसीलदार सदर व कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह की उपस्थिति में सम्पन्न हुई ।  चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पुलिस महानिरीक्षक आशुतोष कुमार ने सभी विजयी पदाधिकारियों को प्रमाण पत्र दिया और शपथ ग्रहण भी कराया ।  इस अवसर पर चुनाव प्रक्रिया में बेहतर योगदान देने के लिए पत्रकारों और प्रशासन के लोगों को सम्मानित भी किया गया । जिसमें वरिष्ठ पत्रकार मजहर आजाद, कुलवेन्द्र सिंह मजहबी, सीओ सिटी गिरीश सिंह और शहर कोतवाल शमसेर बहादुर सिंह शामिल हैं ।  चुनाव परिणाम: प

जिंदगी की धूप में भाप बनकर उड़ जाते हैं विचार: टूटे हुए पुल

चित्र
                अनुराग श्रीवास्तव  जीवनसंवाद: टूटे हुए पुल !  अपने अहंकार को संभालना आसान नहीं । क्या रखा है इस दुनिया में ! अब मैं ऐसा नहीं करूंगा. आपका ध्यान केवल अच्छी-अच्छी बातों पर ही टिका रहता है. जो दुनिया से चला गया, उसकी सुखद स्मृतियों से खुद को जोड़ते रहते हैं । दयाशंकर मिश्र । बहुत कोमलता, धीमे स्वर, मधुरता से उन्होंने कहा, 'मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं. क्षमा भी करता हूं. कैंसर से लड़ते हुए मुझे लगता है स्वयं को उन चीजों से मुक्त कर लिया जाए, जिनका मन पर गहरा बोझ है. जिंदगी में न तुम हमेशा गलत थे, न मैं हमेशा सही. बस, इसे स्वीकार करने में हमने ढेर सारा वक्त खर्च कर दिया.' यह हिस्सा उस चिट्ठी का है, जिसे कैंसर से जूझते हुए व्यक्ति ने अपने मित्र को लिखा है. ‌कभी महसूस करिए कि हम जिंदगी में आगे बढ़ते हुए कितना कुछ पीछे छोड़ते जाते हैं. रिश्तों के पुल तोड़ते जाते हैं. नए पुल बनाने की शर्त पुराने तोड़ना नहीं होनी चाहिए! हम जब ऐसे मोड़ पर होते हैं, जहां जीवन पर संकट होता है, वहां हमारी विचार प्रक्रिया पूरी तरह बदल जाती है. हम सोचने लगते हैं, जिंदगी को हमने किन बेकार की च

SKN. बरसात के पहले ही बन गयी सड़क: श्रीराम चौहान के प्रति आभार - लालसरन सिंह

चित्र
          रीतेश श्रीवास्तव धनघटा  ( सन्तकबीरनगर ) । स्थानीय विधायक एवं सूबे के उद्यान मन्त्री स्वतंत्र प्रभार श्रीराम चौहान के प्रति धनघटा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष लाल सरन सिंह और औराडांड़ के नागरिकों ने आभार व्यक्त किया है ।  वरिष्ठ अधिवक्ता लाल सरन सिंह ने बताया कि उन्होंने गांव / क्षेत्र में सड़क की समस्या से श्री चौहान को उस वक्त अवगत कराया था जब वे औराडांड़ में निर्माणाधीन श्री हनुमान मन्दिर पर आए थे । मन्त्री जी ने गांव व क्षेत्र की सड़क की जरूरत को गम्भीरता से लेते हुए बरसात के पूर्व ही सड़क का निर्माण पूरा करा दिया , जिससे क्षेत्र की जनता में हर्ष व्याप्त है ।  बार एसोसिएशन अध्यक्ष श्री सिंह ने बताया कि एक प्रतिनिधिमंडल ने श्रीराम चौहान से भेंट कर उन्हें इस कार्य के धन्यवाद ज्ञापित किया ।           @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर  संवाददाता चाहिए मो0- 9450557628  देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page 

एक राष्ट्र एक संविधान का सपना साकार: प्रबुद्ध गोष्ठी सम्पन्न

चित्र
  प्रेस नोट  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा सरकार ने कश्मीर से अनुच्छेद 370, 35 ए को हटाकर देश में एक राष्ट्र एक संविधान का सपना साकार किया है। सरकार के इस ऐतिहासिक फैसले का पूरा देश में स्वागत हो रहा है। ये बातें भारतीय जनता पार्टी की ओर से रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी प्रेक्षागृह में आयोजित जन जागरण प्रबुद्ध गोष्ठी में प्रदेश महामंत्री विजय बहादुर पाठक ने कहीं। उन्होंने कहा कि भाजपा देश के जन-जन को राष्ट्रवाद की मुख्यधारा से जोड़ने का संकल्प लेकर पूरे देश में जन जागरण अभियान चला रही है। पाक के अधीन पीओके भी भारत का अभिन्न अंग है। कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री ने कश्मीर ऐतिहासिक संकल्प बनाम ऐतिहासिक भूल विषय पर चर्चा करते हुए देश के राजनीतिक एवं ऐतिहासिक पृष्ठिभूमि पर अपने विचार रखे। सांसद हरीश द्विवेदी ने कहा कि पांच-छह अगस्त को देश ने इतिहास के साथ भूगोल बदलने का काम किया। इसके वह भी साक्षी रहे हैं। यह सब मोदी है तो मुमकिन है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने महज 100 दिनों में 70 साल से चली आ रही धारा-370 को हटाने का काम किया। यह एक राष्ट्र, एक संविधान के भावना के अनुरूप है।

प्रयागराज: लेडी पुलिस इन्सपेक्टर ममता पवार की मौत

चित्र
🎯  सिविल लाइन्स महिला थाने की एसएचओ थी ममता पवार                   ( चन्द्रकेश सिंह मनोज ) लखनऊ स्थित पीजीआई अस्पताल में इलाज के दौरान आज़ हुई मौत 24 सितम्बर को थाने के कमरे में बेसुध हालत में पाई गई थीं ममता । साथी पुलिसकर्मियों की मदद से उन्हें निजी अस्पताल में पहुंचाया गया था । डॉक्टरों ने बीपी बढ़ने के कारण ब्रेन हैम्रेज की आशंका  जताई थी । यहां पर ज़रूरी इलाज़ के बाद हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने पीजीआई लखनऊ रेफर किया था । आज़ सुबह लखनऊ पीजीआई में इलाज़ के दौरान उन्होंने अन्तिम सांस ली । प्रयागराज के सिविल लाइंस महिला थाने की एसएचओ थीं ममता पवार।      @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर ( फाईल फोटो  )

स्पेन में 1700 साल पहले डूबे जहाज पर रोमन साम्राज्य काल के 200 जार मिले, इनमें से 100 अच्छी स्थिति में

चित्र
          प्रशान्त द्विवेदी  / पौरूष उपाध्याय फेलिक्स अलारकोन और उनकी पत्नी ने जुलाई में इन्हें खोजा था मेजोरका तट के पास 33 फीट लंबे और 16 फीट चौड़े पुराने जहाज में ये जार मिले मैड्रिड । स्पेन के बेलेरिक आईलैंड के मेजोरका तट से कुछ दूर समुद्र में 1700 साल पहले डूबे जहाज पर रोमन साम्राज्य काल के 200 से अधिक जार मिले हैं। इनमें से 100 अच्छी स्थिति हैं। माना जा रहा है इनका इस्तेमाल, मछली की चटनी, ऑलिव ऑइल और शराब को रखने के लिए किया जाता था। इन्हें जुलाई माह में फेलिक्स अलारकोन और उनकी पत्नी ने खोजा था। फेलिक्स अलारकोन ने बताया कि ये जार 33 फीट लंबे और 16 फीट चौड़े पुराने जहाज के मलबे में पाए गए। समुद्री पानी और नमक की वजह से इनके दो हैंडल जाम हो गए हैं और अभी तक खोला नहीं गया है। पुरातत्ववेत्ताओं ने इन्हें बड़ी सुरक्षा के साथ जहाज के मलबे से बाहर निकाला है। बेलेरिक इंस्टीट्यूट ऑफ मेरीटाइम आर्केलॉजी स्टडीज के प्रमुख पुरातत्ववेत्ता सेबेस्टियन मुनर ने बताया, इन्हें जहाज में बड़ी सुरक्षा के साथ संरक्षित किया गया था। यह व्यापारी जहाज मेलोर्का और स्पेन के बीच ट्रांसपोर्ट का काम करता था। मेलोर्का

Deoria बिहार जा रही 68 लाख की शराब बरामद Retd. सार्जेंट सहित 3 गिर.

चित्र
शैलेन्द्र पाठक  उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में पुलिस ने हरियाणा में बनी 68 लाख रुपये की अवैध शराब  बरामद कर तीन अभियुक्तों को  गिरफ्तार  किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में एक एयरफोर्स का रिटायर  सार्जेंट भी शामिल है। पकड़ा गया सार्जेंट गिरोह का सरगना बताया जाता है। यह गिरोह बिहार के सिवान, गोपालगंज समेत यूपी के देवरिया ,कुशीनगर, मऊ और पूर्वांचल के कई जिलों में मोबाइल नेटवर्क के जरिये छोटे व्‍यवसायियों को शराब पहुंचाता था। तस्करों के गैंग का सरगना है रिटायर सार्जेंट  पुलिस अधीक्षक डॉ श्रीपति मिश्र ने बताया कि शुक्रवार रात देवरिया-गोरखपुर रोड पर लाल रंग के कंटेनर से कार्टन निकालकर कुछ लोग होंडा सिटी कार की डिग्गी में लाद रहे थे। इस दौरान पुलिस को देखकर सभी भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर एयरफोर्स के रिटायर सार्जेंट कृष्ण पाल चौहान, धर्मपाल और खुर्शीद को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो भाग निकले। मोबाइल नेटवर्क के जरिए कई जिलों में बनाया सेलिंग प्वाइंट एसपी ने बताया कि कृष्णपाल इस गिरोह का सरगना है। वह पहले अंडे का व्यापार करता था और बाद में शराब की तस्करी करने लगा। इस गिरोह ने मोबाइल नेटवर्क क

बीच सड़क में हुआ कुएं जैसा होल, जानलेवा सड़क पर वेलफेयर एसो. ने गाड़ा लाल झण्डा: शीघ्र मरम्मत की मांग

चित्र
  पं0 सरोज मिश्र    बस्ती  ( उ0प्र0 ) । स्थानीय राम जानकी मार्ग पर कलवारी से पश्चिम अगौना से दुबौली दूबे मार्ग पर बरसात के कारण सड़क के बीचो-बीच कुएं जैसा गड्ढा हो गया है । परिणामस्वरूप आवागमन अत्यंत जोखिम भरा हो गया है । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गड्ढे में ईंट पत्थर डालकर खतरे से बचाने हेतु लाल झण्डा तो लगा दिया  , परन्तु सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत स्थायी मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता है । ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी ने जन सहयोग से सड़क के बीचो बीच हुए गड्ढे में लाल कपड़े का झंडा बनाकर लगा दिया  है । इस कार्य में पवन कुमार उपाध्याय , जंग बहादुर विश्वकर्मा , राजकुमार गुप्ता , अनिल कुमार आदि ने सहयोग कर गड्ढे में ईंट और पत्थर डालकर झंडा लगा दिया है । स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अति शीघ्र इस डैमेज रिपेयर कराने की मांग किया है । यदि शीघ्र कार्यवाही न हुई तो किसी भी राहगीर की जान कभी भी जा सकती है।     @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर    संवाददाता चाहिए मो0 9450557628  ताजा तरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ और लाॅग इन कर

Pan- Adhar Link करने की अन्तिम तिथि बढ़ी

चित्र
              ( Prashant Dwivedi ) PAN (Permanent Account Number) और आधार कार्ड (PAN-Aadhaar link) को लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है । मुम्बई  । PAN (Permanent Account Number) और आधार कार्ड (PAN-Aadhaar link) को लिंक कराने की अंतिम तारीख को बढ़ा दिया गया है । मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब आधार से पैन कार्ड को लिंक कराने की अंतिम तारीख 31 दिसंबर 2019 तय की गई है. इससे पहले यह 30 सितबंर 2019 थी ।  आपको बता दें कि जुलाई में बजट पेश के दौरान पैन-आधार लिंकिंग नियमों में बदलाव किये जाने की घोषणा की गई थी । Central Board of Direct Taxes (CBDT) ने पैन-आधार लिंक करने की आखिरी तारीख 30 सितंबर 2019 घोषित की थी । ऐसे चेक करें आपका पैन और आधार लिंक है या नहीं- आप अपने पैन आधार लिंक ऑनलाइन का स्टेटस जानने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की वेबसाइट https://www1.incometaxindiaefiling.gov.in/e-FilingGS/Services/AadhaarPreloginStatus.html पर जा सकते हैं. इसके बाद आपको जानकारी मिल जाएगी ।  अंग्रेजी की बिजनेस वेबसाइट इकनोमिक टाइम्स में बताया गया है कि वित्त मंत्रालय ने आधार और पैन कार्ड क

नवरात्रि से पहले सोना 700 उछला , चांदी 870 फिसली

चित्र
                   gold rate today in india                         रामफेर वर्मा         त्योहारों के मौसम में आभूषण निमार्ताओं की ओर से माँग आने से दिल्ली सरार्फा बाजार में सोना शुक्रवार को 700 रुपये चमककर दो सप्ताह से अधिक के उच्चतम स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया।  वैश्विक बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रही गिरावट के दबाव में चाँदी 870 रुपये लुढ़ककर एक महीने से ज्यादा के निचले स्तर 46,250 रुपये प्रति किलोग्राम पर रूकी ।   लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, सोना हाजिर आज 8.05 डॉलर लुढ़ककर 1,497.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। गुरुवार को भी इसमें दो प्रतिशत की गिरावट रही। दिसंबर का अमेरिकी सोना वायदा 10.10 डॉलर टूटकर 1,505.10 डॉलर प्रति औंस बोली गयी।  अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.29 डॉलर फिसलकर 17.52 डॉलर प्रति औंस पर रही।  त्योहारी मौसम को देखते हुये स्थानीय बाजार में आभूषण निमार्ताओं ने पीली धातु की खरीद बढ़ा दी है। इससे सोना स्टैंडर्ड 700 रुपये की छलाँग लगाकर 11 सितंबर के बाद के उच्चतम स्तर 38,970 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुँच गया। सोना बिटुर भी इतनी ही

Modi's UNGA Speech: हमने दुनिया को युद्ध नहीं, बुद्ध दिए हैं

चित्र
                     वन्दे मातरम्                      ( प्रशान्त द्विवेदी )  संयक्त राष्ट्र महासभा यानी UNGA में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत ने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं । भारत की 3000 सालों की परंपरा में अपनापन रहा है । पीएम मोदी ने कहा कि संयुक्त राष्ट्र के शांति के प्रयासों को आगे बढ़ाने के मिशन में सबसे बड़ा बलिदान अगर किसी देश ने दिया है, तो वो देश भारत है. हम उस देश के वासी हैं जिसने दुनिया को युद्ध नहीं बुद्ध दिए हैं और पूरी दुनिया को शांति का संदेश दिया है । प्रधानमंत्री मोदी ने यूएन के मंच से जानकारी दी कि अगले 5 सालों में हम जल संरक्षण को बढ़ावा देने के साथ ही 15 करोड़ घरों को पानी की सप्लाई से जोड़ने वाले हैं. 2022 में जब भारत अपनी स्वतंत्रता के 75 वर्ष का पर्व मनाएगा, तब तक हम गरीबों के लिए 2 करोड़ और घरों का निर्माण करने वाले हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि भारत एक विकासशील देश होने के बावजूद दुनिया की सबसे बड़ी हेल्थ इंश्योरेंस स्कीम सफलतापूर्वक चलाता है. इसके तहत जब 50 करोड़ लोगों को हर साल 5 लाख रुपये तक के मुफ्त इलाज की सुविधा दी जाती है, तो उसके साथ

U.P. 48 घण्टे भारी वर्षा की चेतावनी, शासन ने सन्तकबीर नगर सहित 18 DM को लिखे पत्र

चित्र
               ( विशाल मोदी ) ताजातरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ   tarkeshwartimes.page  पर क्लिक करें । Requirements Reporters Contact - 9450557628

उप चुनावों में दो पर भाजपा , एक पर एलडीएफ , एक पर कांग्रेस की जीत 

चित्र
                    ( प्रशान्त द्विवेदी ) नई दिल्ली ।   चार राज्यों में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए। हमीरपुर सीट (उत्तर प्रदेश) पर भाजपा के युवराज सिंह को जीत मिली। पाला सीट (केरल) पर लेफ्टसत्ताधारी एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने यूडीएफ के जोस  टॉम पुलीक्कुनेल को हराया। बाधरघाट सीट (त्रिपुरा) से भाजपा की मिमी मजूमदार जीतीं। दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कांग्रेस की देवतीकर्मा को जीत मिली है। 23 सितंबर को इन 4 सीटों पर उप चुनाव के लिए वोट डाले गए थे। हमीरपुर: हमीरपुर सीट पर भाजपा के युवराज सिंह और सपा के मनोज प्रजापति के बीच मुख्य मुकाबला था। कांग्रेस ने यहां से दीपक निषाद और बसपा ने नौशाद अली को मैदान में उतारा था। हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है। दंतेवाड़ा: 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में यहां 60.21% मतदाताओं ने वोट डाले थे। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच था। भाजपा

Lko.पुलिस के हत्थे चढ़े 3 VIP चोर, लग्जरी कारें- बाईक्स व बहुत कुछ बरामद : एसएसपी कलानिधि नैथानी के नेतृत्व में संजय शुक्ल को मिली सफलता

चित्र
लखनऊ । लग्जरी गाड़ियों से घूमकर चोरी करने वाले गिरोह का बंथरा और स्वाट टीम sp ईस्ट  पुलिस ने किया पर्दाफाश । सीओ कृष्णानगर अमित कुमार राय के नेतृत्व में इंस्पेक्टर बंथरा रमेश सिंह रावत  और प्रभारी स्वाट संजय शुक्ला ने पुलिस टीम के साथ 3 शातिर चोरों को धर-दबोचा । चोरों के पास से स्विफ्ट कार, चार बाइकें, तमंचा और कारतूस समेत अन्य चोरी का समान बरामद । एसएसपी कलानिधि नैथानी के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान में पुलिस टीम को मिली सफलता।              @ तारकेश्वर टाईम्स की खबर  पत्रकार चाहिए  - सभी जिला व तहसील मुख्यालय पर काॅल करें  - 9450557628  देश दुनिया की ताजा तरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ विजिट करें  - tarkeshwartimes.page

कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, 6 आतंकी ढेर,

चित्र
जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu and Kashmir) में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. यहां गांदरबल इलाके में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. अनुच्‍छेद 370 (Article 370) में बदलाव के बाद 5 अगस्‍त के बाद आतंकियों के खिलाफ ये पहली बड़ी कार्रवाई है । रामबन/जम्‍मू: जम्‍मू कश्‍मीर (Jammu Kashmir) में भारतीय सुरक्षाबलों (Indian Army) को बड़ी कामयाबी मिली है. दो अलग-अलग ऑपरेशन में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों (Terrorist) को मार गिराया है. पहले गांदरबल में 3 आतंकियों को ढेर किया गया. उसके बाद रामबन के बटोत में 3 आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार दिया. इस एनकाउंटर में 1 जवान शहीद हुआ है. दो पुलिसकर्मी घायल हुए हैं. बटोत में मारे गए आतंकियों का वास्‍ता हिजबुल मुजाहिदीन (Hizbul Mujahideen) से है. जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों (Terrorists) को ढेर कर दिया.  मारे गए आतंकी के पास से सुरक्षाबलों ने हथियार बरामद किए हैं. यहां के आस-पास के इलाकों में सेना और जम्मू पुलिस ज्वाइंट सर्च ऑपरे