बीच सड़क में हुआ कुएं जैसा होल, जानलेवा सड़क पर वेलफेयर एसो. ने गाड़ा लाल झण्डा: शीघ्र मरम्मत की मांग
पं0 सरोज मिश्र बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
स्थानीय राम जानकी मार्ग पर कलवारी से पश्चिम अगौना से दुबौली दूबे मार्ग पर बरसात के कारण सड़क के बीचो-बीच कुएं जैसा गड्ढा हो गया है । परिणामस्वरूप आवागमन अत्यंत जोखिम भरा हो गया है । सामाजिक कार्यकर्ताओं ने गड्ढे में ईंट पत्थर डालकर खतरे से बचाने हेतु लाल झण्डा तो लगा दिया , परन्तु सुरक्षित यातायात के दृष्टिगत स्थायी मरम्मत की शीघ्र आवश्यकता है ।
ग्रामीण स्वास्थ्य सेवक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर प्रेम त्रिपाठी ने जन सहयोग से सड़क के बीचो बीच हुए गड्ढे में लाल कपड़े का झंडा बनाकर लगा दिया है । इस कार्य में पवन कुमार उपाध्याय , जंग बहादुर विश्वकर्मा , राजकुमार गुप्ता , अनिल कुमार आदि ने सहयोग कर गड्ढे में ईंट और पत्थर डालकर झंडा लगा दिया है । स्थानीय नागरिकों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने अति शीघ्र इस डैमेज रिपेयर कराने की मांग किया है । यदि शीघ्र कार्यवाही न हुई तो किसी भी राहगीर की जान कभी भी जा सकती है।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
संवाददाता चाहिए मो0 9450557628
ताजा तरीन खबरों के लिए गूगल पर जाएँ और लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page
आपको और आपके पूरे परिवार को
नवरात्रि की बहुत बहुत शुभकामनाएं ।
नवरात्रि की हर्षित बेला पर,
खुशियां मिले अपार |
यश,कीर्ति, सम्मान मिले,
और बढे सत्कार ||
शुभ-शुभ रहे हर दिन हर पल,
शुभ-शुभ रहे विचार |
उत्साह.बढे चित चेतन में,
निर्मल रहे आचार ||
सफलतायें नित नयी मिले,
बधाई बारम्बार |
मंगलमय हो काज आपके,
सुखी रहे परिवार ||
।। जय माता दी ।।
सरोज कुमार मिश्र
संयोजक
भारतीय जनता पार्टी बस्ती
सांस्कृतिक प्रकोष्ठ