महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा डिविजनल वर्कशाप  आन नान इंस्टीट्यूशनल अल्टरनेटिव केयर एंड आफ्टर केयर डिवीजन का आयोजन बस्ती में

        ( अनूप श्रीवास्तव )


बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।


 महिला कल्याण एवं बाल विकास विभाग द्वारा डिविजनल वर्कशाप  आन नान इंस्टीट्यूशनल अल्टरनेटिव केयर एंड आफ्टर केयर डिवीजन का आयोजन बस्ती में किया जा रहा है ।
 कार्यक्रम में डॉक्टर किरण मोदी , लीना मैडम , अदिति जी , यूनिसेफ के तहत प्रोग्राम मैनेजर स्मृति जी , जिला प्रोबेशन अधिकारी राकेश जी ,बाल कल्याण समिति संतकबीरनगर के अध्यक्ष अमित कुमार उपाध्याय , किशोर न्याय बोर्ड संत कबीर नगर के सदस्य रामाशंकर यादव, संरक्षण अधिकारी ,सामाजिक कार्यकर्ता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े हुए महत्वपूर्ण व्यक्ति  विशेषज्ञों ने अपनी महत्वपूर्ण भागीदारी निभाते हुए अपने अपने विचार व्यक्त किये ।


बालकों की देखरेख  के संबंध में इस कार्यशाला  को अत्यंत महत्वपूर्ण माना जा रहा है। व्यापक जनहित के इस विषय पर आयोजित यह कार्यक्रम अपने आप में विशेष महत्व रखता है । 
  कार्यक्रम अभी जारी है, तारकेश्वर टाईम्स द्वारा कार्यक्रम की पूरी कवरेज कार्यक्रम सम्पन्न होने के बाद उपलब्ध कराई जाएगी । यह कार्यक्रम बस्ती मण्डल मुख्यालय पर स्टेशन रोड स्थित होटल में किया गया है ।


      @  तारकेश्वर टाईम्स ( हि0दै0)


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत