निकाय समाचार
संजीव पाण्डेय
🎯 लखनऊ.........निकायों में लागू होगा न्यूनतम पदों का मानक
प्रदेश के सभी नगर निकायों में न्यूनतम पद रखने के लिए मानक तैयार करने की कवायद शुरू,
सभी नगर निगम, नगर पालिका परिषद और नगर पंचायतों से केंद्रीयत, अकेंद्रीयत संविदा, आउटसोर्सिंग व दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों से भरे गए पदों का मांगा गया विवरण,
निकायों में अनावश्यक पदों को समाप्त कर नए सिरे सिरे से पदों को सृजित करने व संविदा आउटसोर्सिंग और दैनिक वेतन भोगियों को नियत करने का विचार करेगी सरकार,
शासन ने प्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव अतुल गुप्ता की अध्यक्षता में मानक समिति का किया गठन,
समिति गैरजरूरी पदों को समाप्त कर जरूरत के मुताबिक पद सृजित करने के संबंध में देगी सुझाव।
➖➖➖➖➖