SantKabirNagar संतकबीरनगर में नेदुला चौराहे पर पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
अर्जुन गिरोत्रा
संतकबीरनगर- पुरानी रंजिश को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या,दिन दहाड़े हुई हत्या से सनसनी, आक्रोशित परिजनों ने किया NH 28 जाम,पुलिस के खिलाफ लगे मुर्दाबाद के नारे,मौके पर पहुंची कई थानों की पुलिस और अधिकारी,शहर कोतवाली क्षेत्र के ऊनखास गाँव का मामला ।