शहर की प्रतिष्ठित फर्म पर साईबर क्रिमिनल्स ने साधा निशाना, हैक किया एकाउंट और सिस्टम : मांगा अमेरिकी डॉलर

विशाल मोदी 


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । स्थानीय शहर के मुख्य बाजार गांधी नगर बस्ती में साईबर अपराधियों ने प्रतिष्ठित फर्म ऊन का सागर प्रा0 लि0 को अपना निशाना बनाया और कम्प्यूटर सहित खाता बही तक हैक कर लिया । जिससे फर्म का सारा कारोबार, बिलिंग व खाता का लेखा जोखा कार्य पूर्णतया बाधित हो गया । जानकारी के मुताबिक आरोपित ने मेल के जरिए सन्देश भेजकर कम्प्यूटर सही करने के लिए अमेरिकी डॉलर की मांग की है । 


    इस सम्बन्ध में कोतवाली पुलिस मुकदमा दर्ज कर छानबीन कर रही है । 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत