उप चुनावों में दो पर भाजपा , एक पर एलडीएफ , एक पर कांग्रेस की जीत
( प्रशान्त द्विवेदी )
नई दिल्ली ।
चार राज्यों में 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे शुक्रवार को घोषित हो गए। हमीरपुर सीट (उत्तर प्रदेश) पर भाजपा के युवराज सिंह को जीत मिली। पाला सीट (केरल) पर लेफ्टसत्ताधारी एलडीएफ के मणि सी कप्पन ने यूडीएफ के जोस टॉम पुलीक्कुनेल को हराया। बाधरघाट सीट (त्रिपुरा) से भाजपा की मिमी मजूमदार जीतीं। दंतेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से कांग्रेस की देवतीकर्मा को जीत मिली है।
23 सितंबर को इन 4 सीटों पर उप चुनाव के लिए वोट डाले गए थे।
हमीरपुर: हमीरपुर सीट पर भाजपा के युवराज सिंह और सपा के मनोज प्रजापति के बीच मुख्य मुकाबला था। कांग्रेस ने यहां से दीपक निषाद और बसपा ने नौशाद अली को मैदान में उतारा था। हमीरपुर सीट भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह चंदेल को हत्या के एक मामले में अदालत द्वारा सजा सुनाए जाने के बाद खाली हुई है।
दंतेवाड़ा: 23 सितंबर को उपचुनाव के लिए हुए मतदान में यहां 60.21% मतदाताओं ने वोट डाले थे। उपचुनाव में कुल 9 प्रत्याशी मैदान में थे, लेकिन सीधा मुकाबला भाजपा की प्रत्याशी ओजस्वी मंडावी और कांग्रेस प्रत्याशी देवती कर्मा के बीच था। भाजपा विधायक भीमा मंडावी की हत्या के चलते यह सीट खालीहो गई थी।भाजपा ने दिवंगत विधायक की पत्नी ओजस्वी को मैदान में उतारा था।
पाला: केरल की पाला विधानसभा सीट पर 71.48% मतदान हुआ था। पूर्व वित्त मंत्री और केरल कांग्रेस (एम) के नेता केएम मणि के निधन के कारण यहां उपचुनाव कराया गया।
बाधरघाट: त्रिपुरा की बाधरघाट सीट भाजपा के विधायक रहे दिलीप सरकार का निधन होने के चलते खाली हो गई थी। इस सीट पर कुल 79%वोटिंग हुईथी।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
Reporters Requirements Contact - 9450557628