धनघटा पुलिस ने किया जापानी टूरिस्ट का स्वागत , अतिथि देवो भव- हमारी सभ्यता व संस्कृति : रणधीर मिश्र, घूमने टहलने का हर आनन्द ले सकते हैं बुजुर्ग : नाओकी 

एशिया व यूरोप भ्रमण पर निकले जापानी बुजुर्ग टुरिस्ट का रणधीर कुमार मिश्र के नेेतृत्व में धनघटा पुलिस ने किया स्वागत , जलपान व दोपहर भोज से निहाल यात्री ने कहा - India Are Nice People And So Kind Hearted 


                   ( विशाल मोदी )


सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) । धनघटा थाने पर आज एक जापानी टुरिस्ट नाओकी हिकोसाका का स्वागत किया गया , जो आठ माह पूर्व  जापान से एशिया व यूरोप भ्रमण पर निकले हुए हैं । जापानी टुरिस्ट नाओकी हिकोसाका ने अपनी उम्र 59 वर्ष बताया । जापानी टूरिस्ट ने बताया कि उन्होंने अपनी यात्रा 15 फरवरी सन् 2019 को जापान के (ताहोरा शहर) से शुरू की है , और वह पूरा एशिया व यूरोप भ्रमण करना चाहते हैं । उनसे उम्र के ऐसे पड़ाव पर यात्रा पर निकलने के बारे में पूछे जाने पर कि जब आम लोग घर में आराम करना चाहते हैं तो आप पर्यटन पर निकले हैं- उन्होंने कहा कि (Travelling is not just a privilege for young people, if you have will, you can do.) यात्रा केवल नौजवानों का अधिकार नहीं हैं, अगर जज्बा हो तो बुजुर्ग भी घूमने टहलने का हर आनंद ले सकते हैं । हिकोसाका ने कहा कि उम्र किसी भी कार्य में बाधा नहीं होती ।


        उन्होंने बताया कि उनके दो बेटे हैं । अपने पारिवारिक दायित्वों के निर्वहन से फुर्सत पाकर वह भ्रमण पर निकले हैं, उनका सपना यूरोप और एशिया भ्रमण का है । वह जापान से जरिए हवाई जहाज से थाईलैण्ड आये जहाँ उन्होंने मोटर सायकिल खरीदा उसके बाद भ्रमण करते हुए कम्बोडिया, वियतनाम, मलेशिया, सिंगापुर, म्यांमार होते हुए भारत आये । इसके बाद वह नेपाल के लिए रवाना होंगे ।


थाना धनघटा पुलिस परिवार की तरफ से नाओकी हिकोसाका का जोरदार स्वागत कर उन्हें जलपान तथा दोपहर का भोजन भी कराया गया । भारत के बारे में पूछने पर उन्होंने अपना अच्छा अनुभव साझा करते हुए कहा कि - भारत एक अच्छा देश हैं यहाँ के लोग भी बहुत दयालु स्वभाव के हैं । (India is a good country. Indian are nice people and so kind hearted.)


 


  देश दुनिया की खबरों के लिए Visit on Google  - tarkeshwartimes.page 


     संवाददाता चाहिए - Contact - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत