एसडीएम धनघटा और इन्सपेक्टर रणधीर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च @ दशहरा, मोहर्रम
विशाल मोदी
धनघटा (सन्तकबीर नगर) । पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर ब्रजेश सिंह के द्वारा आगामी त्यौहारों के मद्देनजर दिये गये दिशा-निर्देश के क्रम में प्रभारी निरीक्षक धनघटा रणधीर कुमार मिश्र के अगुवाई में आज धनघटा पुलिस टीम द्वारा क्षेत्र के सभी प्रमुख कस्बों बाजारों में पूरी फोर्स के साथ पैदल गश्त किया गया ।
उप जिलाधिकारी प्रमोद कुमार व इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र द्वारा क्षेत्र के धनघटा चौराहा, बण्डा बाजार, हैसर बाजार, लोहरैया, सण्ठी, जगदीशपुर, उमरिया बाजार, शनिचरा, पौली, गायघाट, बकौली, रामबारहकोनी, धुसवा बाजार आदि जगहों एवं समस्त थाना क्षेत्र में भ्रणण किया गया । एवं आगामी त्यौहारों को सकुशल मनाने/सम्पन्न कराने हेतु आम जनमानस में विश्वास पैदा किया गया । इस मौके पर चौकी प्रभारी लोहैरया उ0नि0 राजेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी बसवारी गाँव उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता, चौकी प्रभारी जगदीशपुर उ0नि0 वीरेन्द्र सिंह यादव, चौकी प्रभारी बिड़हर घाट उ0नि0 राजाराम यादव, चौकी प्रभारी पौली उ0नि0 राममिलन यादव एवं समस्त बीट उ0नि0 तथा समस्त पुलिस बल मौजूद रहा ।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page
Reporters Requirements Contract - 9450557628