हिंसा के विरोधी रामराज्य के पक्षधर थे गांधी और शास्त्री -चन्द्रमणि पाण्डेय
गांधी - शास्त्री जयन्ती मनाई गई
प्रतिवर्ष की भांति आज भी क्षेत्र के एस.डी.चिल्ड्रेन एकेडमी आदर्श ग्राम सहरायें में राष्टट्रपिता महात्मा गांधी व लालबहादुर शास्त्री की जयन्ती धूमधाम से मनाया गया प्रातः काल कार्यक्रम के मुख्य अतिथि व विद्यालय के प्रबन्धक चन्द्रमणि पाण्डेय सुधामा जी प्रधानाचार्य उमानाथ द्विवेदी सहित विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने सफाई अभियान चलाकर बच्चों को स्वच्छता का महत्व बताया तत्पश्चात महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पार्चन कर दोनों महापुरुषों के उपर प्रकाश डालते हुए समाजसेवी चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामाजी ने कहा कि गांधी जी सत्य व अहिंसा के पुजारी तथा हिंसा के विरोधी थे वे राम राज्य के उपासक थे न केवल उनका प्रिय भजन रघुपति राघव राजा राम था अपितु उन्होंने अपने जीवन में मानष की चौपाई परहित सरसि धर्म नहीं भाई पर पीडा सम नहीं अधमाई को अंगीकार किया था किन्तु खेद का विषय है कि समाज में कुछ गांधी उपासक राम को नहीं मानते व राम उपासक गांधी को भगवान राम भी हिंसा नहीं चाहते थे फलतः वो अन्त तक रावण को समझाने का प्रयास करते रहे आज भी हम प्रजातंत्र में सरकार को जगाने हेतु गांधी जी के धरना प्रदर्शन व उपवास को अपनाते है उन्होने कहा कि हमें नैतिकता शास्त्री जी से सीखनी चाहिए जिन्होंने अपने मंत्रित्वकाल में लाठीचार्ज की जगह पानी की बौछार लागू कराया इतना ही नहीं देश के प्रधानमंत्री पद पर रहते हुए पाकिस्तान को घुटने टेकने को मजबूर कर दिया इस मौके पर उन्होंने विद्यालय में निबन्ध व कला प्रतियोगिता के प्रतिभागी छात्र छात्रा भूमिका बर्मा, शेजल शर्मा,शिवांगी चौहान, नितेश चौहान, संगम चौहान, अंशिका यादव,आयुष पाण्डेय,जया प्रजापति सहित अपनी अपनी कक्षा में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वालों को पुरसकृत किया इस अवसर पर विद्यालय की वरिष्ठ शिक्षिका निष्ठा सिंह,बबिता पाण्डेय, शशी पाण्डेय, विक्रम चौहान, विवेक पाण्डेय, महेश यादव,शिवपूजन पटेल सहित सैकड़ों छात्र छात्रायें व अभिभावक मौजूद रहे
आवश्यकता है सभी जिला व तहसील स्तर संवाददाताओं की मो0 - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें tarkeshwartimes.page