कलेक्ट्रेट बस्ती में शान्ति समिति की बैठक कल 5 अक्टूo को
बस्ती (उ0प्र0) ।
दुर्गा पूजा, दशहरा, चेहल्लुम आदि के मद्देनजर कलेक्ट्रेट सभागार में शान्ति समिति की बैठक पांच अक्टूबर 2019 शनिवार को अपराह्न तीन बजे आहूत की गई है ।
उक्त जानकारी देते हुए प्रभारी अधिकारी ( संo काo ) जिला मजिस्ट्रेट बस्ती ने बताया कि दुर्गा पूजा/ दशहरा का त्यौहार 29 सितम्बर से प्रारम्भ होकर 13 अक्टूबर तक चलेगा ।दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना एवं पूजा अर्चना तथा प्रतिमाओं का विसर्जन 8 एवं 13 अक्टूबर को किया जाएगा । चेहल्लुम 19 एवं दीपावली 28 अक्टूबर को मनाया जाएगा । त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु शान्ति समिति की बैठक आहूत की गई है ।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page
संवाददाता चाहिए मो0 न0 - 9450557628
- - - - - - - - - - - - - - - - - -
🎯 रामपुर........सपा नेता आज़म खान एसआईटी समक्ष हुए पेश
रामपुर से सपा सांसद आज़म खान पहुंचे महिला थाने,
आज जवाब देने एसआईटी के समक्ष पहुंचे आज़म खान,
आजम ने चार दिनो का मांगा था समय,
आज सवालों के जवाब देने एसआईटी के समक्ष तीसरी बार पहुंचे आज़म खान,
बयान हो रहे है दर्ज,
सीओ सिटी सहित अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद।
- - - - - - - - - - -