Kld. बस दुर्घटना में 3 की मौत : RM से 2 दिन में रिपोर्ट तलब : 31 बिन्दुओं पर होगी फिटनेस जांच- डाॅ0 राजशेखर शेखर MD
सन्तकबीर नगर जिला मुख्यालय पर कल परिवहन निगम की एक बस टेलर में घुस जाने से परिचालक सहित तीन व्यक्तियों की मौत हो गयी और दर्जनों लोग घायल हो गए । घटना की जांच शुरू हो गयी है, अभी तक घटना के कारणों का सटीक पता नहीं चल सका है ।
आमोद उपाध्याय
लखनऊ । प्रदेश के सन्तकबीर नगर जिले में कल हुई भीषण बस दुर्घटना में तीन जानें चली जाने के मामले को गम्भीरता से लेते हुए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबन्ध निदेशक डाॅ0 राजशेखर ने त्वरित जांच और कार्यवाही शुरू कर दी है । उन्होंने क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज गोरखपुर को दो दिन में विस्तृत रिपोर्ट पेश करने को कहा है ।
डाॅ0 राजशेखर ने इस बस दुर्घटना पर दु:ख व्यक्त करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण कहा । उन्होंने पुलिस अधीक्षक सन्तकबीर नगर ब्रजेश सिंह से घटना के सम्बन्ध में जानकारी ली और घायलों का हालचाल जाना । उन्होंने कहा कि इस बात पर पूरा जोर होगा कि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो ।
प्रबन्ध निदेशक ने पांच नवम्बर को सभी अनुबन्धित बसों के संचालकों की बैठक बुलाई है । जिसमें उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए 31 बिन्दुओं पर खरा उतरने को कहा जाएगा । डाॅ0 राजशेखर ने कहा है कि 15 नवम्बर को बसों की जांच की जाएगी और फिटनेस में कमी पाये जाने तुरन्त निकाल बाहर कर दिया जाएगा ।
- - - - - - - - - - - - - - -
प्रस्तुत विवरण डाॅ0 राजशेखर
प्रबन्ध निदेशक
राज्य सड़क परिवहन निगम
उत्तर प्रदेश
प्रिय अधिकारी गण और मीडिया फ्रेन्ड्स
गुड इवनिंग
खलीलाबाद में हुई बस दुर्घटना के संबंध में यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ने तथ्य और दिशा निर्देश जारी किया है : -:
1- यह कैसरबाग डिपो की एक अनुबंधित बस थी।
2- इस दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में कंडक्टर सहित 3 व्यक्ति की मौत हो गई।
3- दुर्घटना के लिए "सटीक कारण" अभी तक ज्ञात नहीं है। पूछताछ की जा रही है।
4- यूपीएसआरटीसी मुख्यालय के निर्देश पर आरएम गोरखपुर और एआरएम ने दुर्घटना के तुरंत बाद घटनास्थल का दौरा किया और घटना की प्रारंभिक जानकारी ली और घायल व्यक्तियों के उपचार में सहयोग किया। एमडी यूपीएसआरटीसी ने एसपी संत कबीर नगर से घटना और उपचार के बारे में बात की।
5- एमडी यूपीएसआरटीसी ने आरएम गोरखपुर को अगले 48 घंटों में घटना की जांच कर एमडी यूपीएसआरटीसी को एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करने का आदेश दिया है।
6- यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ने सभी आरएम / एआरएम को एक अतिरिक्त एहतियाती उपाय के तौर पर 15 नवंबर तक आरटीओ / एआरटीओ के साथ संयुक्त प्रयास करके अपने अनुबंधित बसों की "31 विंदुओं की फिजिकल फिटनेस" लेने के निर्देश जारी किए हैं। जिन लोगों को 31 विंदुओं में से खामी मिली, उन्हें संचालन से निकाल दिया जाएगा और उन्हें मरम्मत और पुन: जांच के लिए एक महीने का समय दिया जाएगा।
7- संविदा बसों के मालिकों द्वारा उनके ड्राइवरों के स्वास्थ्य की जांच और नियमित सुरक्षित ड्राइविंग जागरूकता सत्र सहित ड्यूटी आवंटन और कर्तव्य परिवर्तन के लिए भी जल्द ही एसओपी जारी किया जाएगा।
8- यूपीएसआरटीसी मुख्यालय ने पांच नवंबर को सभी अनुबंधित बस मालिकों और उनके एसोसिएशन को 31 विंदुओं पर फिटनेस और ड्राइवर्स ड्यूटी एसओपी के लिए बैठक के लिए पत्र जारी किए हैं।
धन्यवाद
डा. राज शेखर
एमडी
यूपीएसआरटीसी
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628