परिवार परामर्श केन्द्र ने तीन जोड़ों का घर बसाया , चोरनी गि. चेन बरामद, बाईक सहित चोर गिर. @ Bst. Police
एसपी की मौजूदगी में परिवार परामर्श केन्द्र ने तीन जोड़ो को कराया विदा
अंकुर श्रीवास्तव
बस्ती। परिवार परामर्श केन्द्र बस्ती ने पति-पत्नी के बीच का विवाद समाप्त कराकर विदाई कराने में प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त किया है। इसी के क्रम में परिवार परामर्श केन्द्र में आज तीन जोड़ो को समझा-बुझाकर विदाई कराया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज, क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह, प्रभारी परिवार परामर्श केन्द्र एसआई पूनम श्रीवास्तव, सीनियर काउन्सलर डा0कुलदीप मिश्र, महिला हेड कांस्टेबिल जयश्री यादव, काउन्सलर सी0पी0श्रीवास्तव, महिला कांस्टेबल शैलावती की उपस्थिति में पति-पत्नियों के विवाद को सुनकर उसका सूझबूझ के साथ निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने कहा कि परिवार परामर्श केन्द्र ने अपने सूझबूझ तथा कर्तव्य परायणता के साथ बस्ती जनपद को प्रदेश में अव्वल पहुंंचाया है। निश्चित रूप से पति-पत्नी का रिश्ता बेहद मजबूत रिश्ता होता है। इसमें शक की गुंजाइश नही होनी चाहिए। किसी भी स्थिति में पति-पत्नी को आपसी सांमजस्य के साथ विवादो को निपटाना चाहिए। इस दौरान कोतवाली थाना क्षेत्र के गांधी नगर के सिविल लाइन निवासी कोमल उर्फ रिचा तथा पति सुंधाशुं द्विवेदी, कोतवाली थाना क्षेत्र के आवास विकास निवासी प्रिया तथा उनके पति पिन्टू तथा जनपद के छावनी थाना क्षेत्र के लजघटा निवासी दीपा सिंह तथा उनके पति मनोज सिंह के साथ बातचीत कर तीनो परिवारो को विदा कराया गया।
महिला थाना ने सोने की चेन के साथ तीन महिला चोरो को दबोचा
बस्ती। प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती शीला यादव एवं उनकी टीम द्वारा चोरी कर भागते समय तीन महिला चोरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक पंकज कुमार ने पत्रकारो से वार्ता के दौरान बताया कि इन महिलाओ के पकड़े जाने से मेले के दौरान काफी राहत मिलेगी क्योकिं ऐसे चोर मेले इत्यादि भीड़भाड़ वाले स्थान पर वारदात को अंजाम देते है। गिरफ्तार महिलाओ में गोरखपुर जनपद के बेलीपार निवासिनी हीना पुत्री कपिल, आरती पुत्री कपिल तथा सपना पुत्री कृष्णा शामिल है। इनके कब्जे से कटी हई एक सोने की चेन बरामद किया गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गत 3 अक्टूबर को ये औरते आटो में महिला अस्पताल के पास सोने की चेन चुराने का प्रयास करने तथा भागने के बाद पीड़िता द्वारा शोर मचाये जाने के बाद पकड़ी गयी है। पुलिस अधीक्षक ने महिला थाना प्रभारी की इस मामले में तारीफ की है ।
सोनहा पुलिस ने दो वाहन चोरो को दबोचाः चार बरामद बरामद
बस्ती। सोनहा पुलिस द्वारा दो शातिर वाहन चोरो को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार चोरी की मोटरसाइकिल को बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तो में गोण्डा जनपद के खोड़ारे थाना क्षेत्र के सहियापुर निवासी मो0याशीन पुत्र कमर अज्जा तथा बस्ती जनपद के सोनहा थाना क्षेत्र के रामलक्ष्मीमन निवासी जमालुद्दीन पुत्र ताजुद्दीन को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चार अदद मोटरसाइकिल बरामद किया गया। बरामद मोटरसाइकिलो में हीरो होण्डा स्पलेण्डर संख्या-यूपी 51 एजी- 3775, दूसरी मोटरसाइकिल संख्या-यूपी 51-5950, तीसरी मोटरसाइकिल बजाज सीटी 100 संख्या- यूपी 31 एडब्ल्यू- 3519 तथा बजाज प्लेटिना संख्या-यूपी 51 एई-2117 शामिल है।
पत्रकारो से वार्ता के दौरान पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह अभियुक्त भीड़-भाड़ वाले इलाको से मोटरसाइकिल चुराते है। इनके द्वारा ऐसी बाइको को निशाना बनाया जाता है जो आसानी से खुल जाती हो। फिर ये नम्बर प्लेट व चेचिस नम्बर बदलवाकर गाड़ी को बेंच देते है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक रामा प्रसाद यादव, हे0का0 राधेश्याम यादव, का0प्रदीप सिंह, का0 कुमार रवि, रामाशंकर शामिल है।
Reporters Requirements Contact - 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page.