पत्रकार साथियों का आभारी है प्रेस क्लब: अपेक्षाएं और बढ़ीं - काशीराम दूबे कार्यकारिणी सदस्य
सभी पत्रकार साथियों को सादर नमस्कार
प्रेस क्लब बस्ती का चुनाव आप सभी के सहयोग से सकुशल सम्पन्न हुए और एक सप्ताह बीत भी गए । आप लोगों के प्रति आभार और धन्यवाद में विलम्ब के लिए क्षमा प्रार्थी हूँ ।
ईश्वर की कृपा से अपने अभिभावक तुल्य भाईयों के साथ देव दर्शन का अवसर मिला, तो चला गया ।
प्रेस क्लब बस्ती के सफल संचालन और प्रगति के मार्ग आप के सहयोग से ही सम्भव हो सकते हैं । दूसरी बार हुए प्रेस क्लब बस्ती के चुनाव में आप लोगों से मिले प्यार से मैं अभिभूत हूँ ।
सभी साथियों के प्रति पत्रकार एकता और प्रेस क्लब के सफल संचालन में सहयोग प्रदान करने हेतु प्रेस क्लब बस्ती सभी साथियों का आभारी है । मैं व्यक्तिगत रूप सभी पत्रकार साथियों को अपना मार्गदर्शक समझता हूँ , इसलिए आप से हमारी अपेक्षाएं बढ़ना स्वाभाविक है ।
आशा है भविष्य में और भी रचनात्मक सहयोग आप सभी लोगों का मिलता रहेगा और प्रेस क्लब मण्डल ही नहीं पूरे प्रदेश में अपनी खूबियों के कारण जाएगा ।
भारत माता की जय
पत्रकार एकता - जिन्दाबाद
काशी राम दूबे
सदस्य कार्यकारिणी
प्रेस क्लब बस्ती ( उ0प्र0 )
- - - - - - - - - - - - - - - - - - -
🎯 सपा में शामिल हुए कई नेता, अखिलेश यादव खेमा मजबूत करने पर जुटे
( नरेन्द्र पण्डित )
लखनऊ । सपा मुखिया अखिलेश यादव पार्टी कार्यालय में कांग्रेस का दामन छोड़ कर आये पूर्व सांसद रमाकांत यादव को सपा की प्राथमिकता सदस्यता दिलायी ।
उनके साथ मोती उल्ला खान सहित सैकड़ों की संख्या में लोगो ने सपा का दामन थामा ।
कांग्रेस व बसपा के कई नेता समाजवादी पार्टी में हुए शामिल, फूलन देवी की बहन भी समाजवादी पार्टी में शामिल।
- - - - - - - - - - - - - - - - -
🎯 लगातार दवा के नमूने फेल पर जागी सरकार, अनुबंधित लैब से हरी झंडी मिलने के बाद ही सीएमओ जारी कर सकेंगे दवा का स्टॉक
लखनऊ । अस्पताल पहुंचने से पहले यूपी सरकार भी जांचेगी दवा की गुणवत्ता, लगातार नमूने फेल होने के कारण सरकार ने लिया फैसला, अनुबंधित लैब से हरी झंडी पर ही सीएमओ जारी कर सकेंगे स्टॉक।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page