पूरे जिले में मनाई गई गांधी शास्त्री जयन्ती : जन्म दिवस पर आठ विभूतियों को नमन : आदित्य पाण्डेय
बस्ती (उ0प्र0) ।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और सादा जीवन उच्च विचार के वाहक लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पूरे जिले में धूमधाम से मनाई गयी ।
जिलाधिकारी कार्यालय में जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने गांधी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला । इस अवसर पर सभी अधिकारी - कर्मचारी उपस्थित रहे । सदर विधायक दयाराम चौधरी , इनके प्रतिनिधि राजकुमार शुक्ल सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और उनके आदर्शों पर चलने की प्रतिबद्धता दोहराई । इसके अलावा जिले के सभी सरकारी / गैर सरकारी कार्यालयों एवं प्रतिष्ठानों पर भी गांधी शास्त्री जयन्ती मनाई गई ।
लालबहादुर शास्त्री - भारत के दूसरे प्रधानमंत्री
हंगपन दादा - 'अशोक चक्र' से सम्मानित भारतीय सेना के जांबाज सैनिक
शंकर शेष - हिन्दी के प्रसिद्ध नाटककार तथा सिनेमा कथा लेखक
प्रीतम सिवाच - भारतीय महिला हॉकी टीम की पूर्व कप्तान
प्रजापति मिश्र - बिहार के प्रमुख गाँधीवादी रचनात्मक कार्यकर्ता और स्वतंत्रता सेनानी
आशा पारेख - प्रसिद्ध फ़िल्म अभिनेत्री
तपन सिन्हा - प्रसिद्ध फ़िल्म निर्देशक
महात्मा गाँधी - भारत के राष्ट्रपिता
इन सभी को आज उनकी जयंती पे शत शत नमन ।।
1 : - आदित्य नारायण पाण्डेय
8052980020 & 8052573251
निदेशक
सेन्ट्रल मॉडल स्कूल(नरायनपुर बस्ती)
2:- प्रबन्धक
वीरेन्द्र पाण्डेय
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0- 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें tarkeshwartimes.page