प्रो0 अवधेश बने सपा के शिक्षक MLC प्रत्याशी 

🎯 लखनऊ । सपा ने गोरखपुर-फैजाबाद क्षेत्र से अवधेश यादव को बनाया प्रत्याशी


अखिलेश यादव ने गोरखपुर-फैजाबाद शिक्षक क्षेत्र से विधान परिषद के लिए समाजवादी पार्टी के अवधेश यादव निवासी गोकुलधाम रायबरेली रोड उरू, अयोध्या को प्रत्याशी घोषित किया है। 
      गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश विधान परिषद में 6 शिक्षक क्षेत्रों के वर्तमान विधान परिषद सदस्यों का कार्यकाल 6 मई 2020 को समाप्त होगा, आगामी चुनाव मार्च-अप्रैल 2020 में संभावित है। 
      गोरखपुर-फैजाबाद देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, अम्बेडकरनगर, बाराबंकी, सुल्तानपुर, अमेठी, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती, आजमगढ़, मऊ इस निर्वाचन क्षेत्र में है।


नरेन्द्र पंडित
  (पत्रकार)


प्रो0 अवधेश बने सपा के शिक्षक MLC प्रत्याशी


लखनऊ ।
प्रो.अवधेश यादव को सपा ने घोषित किया प्रत्याशी,बधाईयो का लगा तांता,शिक्षक समुदाय में जश्न का माहौल, गोरखपुर फैजाबाद खण्ड के लिए होने वाले  शिक्षक एमएलसी के चुनाव के लिए सपा ने बनाया  प्रत्याशी ,इसमें 17 जनपद के शिक्षक वोटर करेगें मतदान,प्रो अवधेश यादव डॉ राम मनोहर लोहिया विश्वविद्यालय में है लखनऊ कार्यरत।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements  - contact  - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत