पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रहेंगे उपद्रवी: 4 गिरफ्तार ,छावनी मूर्ति विसर्जन मामला
छावनी मूर्ति विसर्जन मामला: 4 उपद्रवी गिरफ्तार , पुलिस कार्रवाई तेज, विवेचना जारी
( विशाल मोदी )
छावनी ( बस्ती ) में बीते आठ अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल , तोड़फोड़ और आगजनी की घटनाओं के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । इन चारों को पुलिस ने विवेचना के दौरान जन भावनाएं भड़काने और उपद्रव मचाने के मामले में गिरफ्तार कर कड़ी कार्रवाई की है । ज्ञातव्य है कि विसर्जन के दिन राम रेखा नदी में दुर्गा प्रतिमाओं को विसर्जन हेतु ले जाते समय आपत्तिजनक अफवाह के कारण कानून व्यवस्था के साथ खिलवाड़ किया गया था । और पुलिस प्रशासन ने सूझबूझ का परिचय देते हुए मामले को अच्छी तरह कन्ट्रोल कर लिया था ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के साथ थानाध्यक्ष हरेकृष्ण उपाध्याय व पुलिस टीम
- - - - - - - - - - - - - - - -
उक्त घटना के अगले ही दिन छात्र नेता कबीर तिवारी की नृशंस हत्या हो जाने के कारण कानून व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की व्यस्तता बढ़ गयी थी । इसी बीच पुलिस कप्तान और जिलाधिकारी का स्थानान्तरण भी हो गया है ।
बस्ती (उ0प्र0) । अपर पुलिस अधीक्षक पंकज के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी हर्रैया के कुशल पर्यवेक्षण में छावनी पुलिस द्वारा दिनांक 08 अक्टूबर को दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान कस्बा अमोढ़ा में हुए घटना के क्रम में पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 258/19 धारा 147,149,427, 428,436,295,298,505 ( 3) भा0द0वि0 तथा 7 C.L.A एक्ट मे विवेचना से प्रकाश में आए अभियुक्त बाल्मीकि पुत्र राम अवतार ग्राम धिरौली बाबू थाना छावनी जनपद बस्ती , मोहम्मद आमीन उर्फ खुल्लू पुत्र नसरुल्लाह , गयासुद्दीन पुत्र मोहम्मद उमर और अशरफ अली पुत्र साकिर अली साकिनान पूरे हेमराज थाना छावनी जनपद बस्ती को अमोढ़ा बाजार से गिरफ्तार किया गया है ।
फसाद में शामिल उपद्रवियों की गिरफ्तारी उप निरीक्षक विजय कुमार यादव, हेड कांस्टेबल दिनेश यादव ,कांस्टेबल अभिषेक कुमार ,कांस्टेबल सूरज यादव थाना छावनी जनपद बस्ती द्वारा की गयी है ।
@ तारकेश्वर टाईम्स की खबर
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0- 9450557628
🎯 लखनऊ एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट में बम की सूचना से अधिकारियों में हड़कम्प
चेन्नई जा रही फ्लाइट में बम की सूचना
यात्री पीयूष वर्मा ने दी बम होने की अधिकारियों को सूचना,
मौके पर एयरपोर्ट अधिकारी और पुलिस मौजूद,
रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, पीयूष से भी टीम कर रही पूछताछ,
सीआरपीएफ भी कर रही पूछताछ।
नरेन्द्र पंडित
(पत्रकार)