संतकबीरनगर: दो सड़क हादसों में पांच मरे:आधा दर्जन घायल , हादसे में बस के परखचे उड़ गए

                          ( रीतेश श्रीवास्तव )संतकबीरनगर ( उ0प्र0 ) ।
गोरखपुर-लखनऊ हाइवे पर मंगलवार रात को बस व ट्रक में भिडंत में तीन लोगों की मौत के साथ आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है,जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इसके अलावा जिले के खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाईवे पर इस हादसे के अलावा दो ट्रक आपस में भिड़ गए, जिससे दो लोगों की और मौत हो गई। सभी घायलों को जिला अस्पताल संतकबीरनगर में भर्ती कराया गया है।



अपर पुलिस अधीक्षक असित श्रीवास्तव ने बताया कि 29/30 अक्टूबर की रात में खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र में ही नेशनल हाइवे पर स्थित होटल सोनी के निकट हुई। जिसमें लखनऊ के कैसर बाग डिपो की मिनी बस संख्या यूपी 34 एटी 4198 सोनी होटल के पास खड़ी सीमेंट लदी ट्रेलर के पीछे से भिड़ गई। हादसे में बस के परखच्चे उड़ गए और उसका अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
इस दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो गई और आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक महिला व एक बच्ची भी शामिल हैं।



उन्होंने बताया कि मृतकों में से एक की शिनाख्त ओमप्रकाश पुत्र सुरेन्द्र सैनी ग्राम गाड़ीपुर थाना मधुबनी जिला मोतिहारी (बिहार) के रूप में हुई है। अन्य दो की शिनाख्त नहीं हो सकी है। आशंका है कि दोनों मृतक कंडक्‍टर व ड्राइवर हैं।



दूसरी घटना में खलीलाबाद कोतवाली थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर स्थित मगहर कस्बे के निकट दो ट्रकों की भिड़ंत में दो लोगों की मृत्यु हो गई। मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है।


    देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ


      लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0: - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत