शनि मंदिर पर महाआरती रविवार सायं 6 बजे, 7 को प्रेस क्लब का अभिनन्दन करेगा नपाप. Bst.

बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
      स्थानीय शहर के रौता चौराहे पर स्थित शनैश्वर मन्दिर पर महाआरती का आयोजन किया गया है । 
मंदिर के संचालक पंo सरोज कुमार मिश्र  ( सरोज बाबा ) ने बताया कि श्री दुर्गा अष्टमी के शुभ अवसर पर 6 अक्टूबर को महाआरती का आयोजन किया गया है । सरोज बाबा ने सभी भक्त गण से महाआरती में सम्मिलित होकर मां के चरणों में सेवा का लाभ ग्रहण करें ।
       ➖➖➖➖➖
प्रेस क्लब को सम्मानित करेगा नगर पालिका परिषद बस्ती 
     बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
प्रेस क्लब बस्ती के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का नगर पालिका परिषद बस्ती द्वारा अभिनन्दन किया जाएगा । 
     जन सम्पर्क अधिकारी विनोद यादव ने बताया कि मा0 अध्यक्ष रूपम मिश्रा जी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता पुष्कर मिश्र व अधिशाषी अधिकारी अखिलेश त्रिपाठी जी द्वारा प्रेस क्लब के नव निर्वाचित पदाधिकारियों के निर्वाचन पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभिनन्दन का आयोजन किया है । कार्यक्रम सात अक्टूबर को जलकल प्रांगण स्थित कार्यालय पर किया गया है । श्री एवं श्रीमती मिश्र ने सभी से कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति का आग्रह  किया है । 
 सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए   - मो0- 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page.


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत