वीपी सेल्स & मार्केटिंग ने लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प, किया पौधारोपण
अंकुर श्रीवास्तव
-वृक्षो के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नही-विष्णु प्रताप सिंह
बस्ती (उ0प्र0) । पर्यावरण को बचाने का संकल्प लेकर, हरियाली को बढ़ावा देने तथा आमजन को पौधरोपण को प्रेरित करने के उद्देश्य से गांधी एवं शास्त्री जयन्ती के क्रम में शहर की ख्यातिलब्ध फर्म वी0पी0सेल्स एण्ड मार्केटिंग के प्रोपराइटर एवं पर्यावरण प्रेमी विष्णु प्रताप सिंह विनीत एवं पर्यावरण प्रेमी गौहर अली, बीसीडीए अध्यक्ष राजेश सिंह के नेतृत्व में गणमान्य लोगो ने जिलाधिकारी कार्यालय के आसपास तथा शहर के अन्य स्थानो पर पौधरोपण किया। इस दौरान सभी से पौधरोपित कर पर्यावरण को बचाने की अपील किया गया।
पर्यावरण प्रेमी विष्णु प्रताप सिंह ने कहा कि पौधे जीवन का आधार है। यदि वृक्ष नही होगें तो पर्यावरण का सन्तुलन बिगड़ जायेगा। इसलिए सभी को भविष्य के लिए पौधरोपित करना जरूरी है। वृक्ष वर्षा कराने में सहायक होते है। वृक्षो के बिना जीवन की कल्पना करना भी बेमानी साबित होगी। गौहर अली ने कहा कि वृक्ष हमें जीवनदायक आक्सीजन देते है। वृक्षो का संरक्षण कर तथा पौधरोपण कर आने वाले संकट से हमें बचना होगा। पौधरोपण के दौरान समाजसेवी सुनील भट्ट, अशोक सिंह, इन्द्रमणि पाण्डेय, डा0प्रदीप सिंह सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
सभी जिला व तहसील स्तर संवाददाता चाहिए मो0 न0- 9450557628
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें- tarkeshwartimes.page