यह पुलिस थाना है, तुम्हारे बाप का घर नहीं : अमित जी @ 77

          आज शहंशाह का जन्म दिन है, 77 के हो गये अमिताभ बच्चन   


   सदी के महानायकअमिताभ बच्चन को जन्मदिन की शुभकामनाएं  -


     आमोद उपाध्याय सम्पादक - तारकेश्वर टाईम्स


              ( हिन्दी दैनिक )     ( आमोद उपाध्याय )


आज बालीवुड के सुपर स्टार, शहंशाह अमिताभ बच्चन जी का जन्म दिन है । इन्हें महानायक भी कहा जाता है । और सचमुच इन्होंने जिन्दगी में जो मुकाम इन्होंने हासिल किया और लगातार करते जा रहे हैं , इन सबके पीछे इनकी कर्मठता और काबिलियत है । इन्होंने अपनी फिल्मों में एक से एक ऐसे अनेकों रोल किये, जो हमेशा अजर और अमर रहेंगे । 


    अगर इन्हें शहंशाह कहकर बात की जाय और इनके डायलाॅग जबान पे ना जायं  - बातचीत भी अधूरी सी लगेगी । अमिताभ बच्चन का यह बहुत मशहूर डायलाॅग है - यह पुलिस थाना है तुम्हारे बाप का घर नहीं  ।


अमिताभ बच्चन ने बॉलीवुड में दशकों तक राज किया है। सैकड़ों सफल फिल्में दी हैं। साथ ही उनके बेहतरीन डायलॉग की लिस्ट भी बेहद लंबी है। बॉलीवुड के शहंशाह के जन्मदिन के मौके पर आज हम उनके बेहतरीन डायलॉग को पेश कर रहे हैं।



1. मैं आज भी फेंके हुए पैसे नहीं उठाता - दीवार


2. हम भी वो हैं जो कभी किसी के पीछे खड़े नहीं होते, जहां खड़े हो जाते हैं लाइन वहीं शुरु होती है।- कालिया



3. जब तक बैठने का ना कहा जाए शराफत से खड़े रहो, ये पुलिस स्टेशन है, तुम्हारे बाप का घर नहीं। - जंजीर


4. रिश्‍ते में तो हम तुम्‍हारे बाप होते हैं, मगर नाम है शहंशाह।- शहंशाह


5. हां, मैं साइन करूंगा, लेकिन... जाओ पहले उस आदमी का साइन लेकर आओ जिसने मेरे हाथ में ये लिख दिया था, उसके बाद - दीवार



6. तुम लोग मुझे ढूंढ रहे हो और मैं तुम्हारा यहां इंतजार कर रहा हूं... इसे अपनी जेब में रख ले पीटर, अब ये ताला मैं तेरी जेब से चाबी निकाल कर ही खोलूंगा। - दीवार


7. विजय दीनानाथ चौहान पूरा नाम, बाप का नाम दीनानाथ चौहान, मां का नाम सुहासिनी चौहान, गांव मांडवा, उमर 36 साल, नौ महीना आठ दिन सालवां घंटा चालू है। - अग्निपथ 


8. डॉन को पकड़ना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है - डॉन


9. दैट आई कैन अंग्रेज लीव बिहाइंड, आई कैन टॉक इंग्लिश, आई कैन वॉक इंग्लिश, आई कैन लॉफ इंग्लिश, बिकोज इंग्लिश इज ए वैरी फन्नी लैंग्वेज - नमक हलाल


10. मूछें हो तो नत्थूलाल जैसी, वरना ना हों -शराबी


11. तुम्हारा नाम क्या है... बसंती - शोले


12. बचपन से है सर पर अल्‍लाह का नाम, और अल्‍लाह रखा है मेरे साथ, बाजू पर है सात सौ छियासी का बिल्‍ला, बीस नंबर बीड़ी पीता हूं, काम करता हूं कुली का और नाम है इकबाल।- कुली


13. आज मेरे पास बंगला है, गाड़ी है, बैंक बैलेंस है,  तुम्‍हारे पास क्या है ?- दीवार


14. मर्द को दर्द नहीं होता। -मर्द


15. जिंदगी का तंबू तीन बंबुओं पर खड़ा होता है।-शराबी


16. परम्‍परा, प्रतिष्‍ठा और अनुशासन। ये इस गुरुकुल के तीन स्‍तम्‍भ हैं। ये वो आदर्श हैं जिनसे हम आपका आने वाला कल बनाते हैं।-मोहब्बतें


17. मुझे जो सही लगता है मैं करता हूं, फिर चाहे वो भगवान के खिलाफ हो, कानून के खिलाफ हो या पूरे सिस्‍टम के खिलाफ -  सरकार


      देश दुनिया की खबरों के लिए - Visit On Google  - tarkeshwartimes.page 


Reporters Requirements  - Contact  - 9450557628 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत