आज जारी हो सकता है ट्रान्सफर सर्कुलर
प्राथमिक विद्यालयों में गैर जनपद स्थानान्तरण नीति के लिए सरकार आनलाईन व्यवस्था अपना रही है । तबादला नीति महानिदेशालय से फाईनल होकर अनुमोदन हेतु मुख्यमंत्री के पास भेजी गई है ।
( अनूप श्रीवास्तव
लखनऊ । प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के स्थानान्तरण के लिए आज सर्कुलर जारी हो सकता है । आनलाईन तबादला नीति अनुमोदन के लिए मुख्यमंत्री के समक्ष भेजा गया है । बेसिक शिक्षा मंत्री डा0 सतीश द्विवेदी ने यह बड़ा फैसला लिया है। प्राईमरी शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए अब लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा ।
महानिदेशालय ने तबादला नीति को फाइनल कर दिया है । यह व्यवस्था प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापकों के अन्तर्जनपदीय स्थानान्तरण के लिए लागू होगी । जिले के भीतर स्थानान्तरण चाहने वाले अध्यापकों के लिए यह व्यवस्था अभी लागू नहीं है । इस नीति में बेसिक शिक्षा में ऑन लाइन तबादले होंगे । आनलाईन स्थानान्तरण व्यवस्था पहले भी अपनाई जा चुकी है , लेकिन पिछले साल ऐसा नहीं हो पाया था । इसके लिए ऑन लाइन आवेदन आमंत्रित किये जायेंगे । तबादला चाहने वाले अध्यापकों से 5 से 31 दिसम्बर 2019 तक आवेदन मांगे जाएंगे ।
1 से 25 जनवरी तक इस आवेदन का सत्यापन होगा और तबादला सूची का प्रकाशन 10 मार्च को होगा । तबादला सूची जारी होने के बाद 11 से 20 मार्च के बीच ज्वाइनिंग करने का समय दिया जाएगा।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628