अजब - गजब : 2 मुंह , 3 हाथ व 4 पंजे वाले बच्चे का जन्म

मध्य प्रदेश में 21 साल की महिला ने 2 सिर , 2 पैर , 3 हाथ और 4 पंजे वाले बच्चे को जन्म दिया है । डाक्टरों के मुताबिक ऐसा केस रयरेस्ट आफ द रेयर है । ऐसे बच्चों का जीवित रह पाना बहुत मुश्किल होता है । 


सोनोग्राफी में बताए गए थे जुड़वा बच्चे , मां समेत नवजात को भोपाल रेफर किया गया
इस तरह के बच्चे के जन्म पर परिवारवालों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया, सबहैरान हैं
                  ( डाॅ0 शैलेन्द्र पाठक )
विदिशा ( मध्य प्रदेश ) । एक महिला ने यहां के एक सरकारी अस्पताल में 2 सिर , 3 हाथ और 4 पंजे वाले बच्चे को जन्म दिया । महिला को शनिवार भर्ती किया गया था । डॉक्टर प्रतिभा ओसवाल ने बताया कि 21 साल की महिला को शुक्रवार-शनिवार की रात में करीब 12 बजे भर्ती किया गया था।



डॉक्टर के मुताबिक, महिला और बच्चे को पहले गहन चिकित्सा में रखा गया था । बाद में दोनों को भोपाल रेफर किया गया । शिशु रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सोनकर का दावा है कि इस तरह का मामला रेयरेस्ट ऑफ द रेयर है।


सोनोग्राफी में बताया था जुड़वा हैं


प्रसूता के पति ने बताया कि दो बार पहले सोनोग्राफी कराई गयी थी। उसमें जुड़वा बच्चे बताएं गए थे । महिला विदिशा जिले के माला गांव की रहने वाली है । महिला ने रविवार की सुबह 7.34 बजे बच्चे को जन्म दिया । जिला अस्पताल के डॉक्टरों की टीम ने बताया कि यह काफी क्रिटिकल मामला था। ऑपरेशन बेहद क्रिटिकल था। इसलिए ऑपरेशन काफी वक्त लगा।



डॉ. सुरेंद्र सोनकर ने बताया कि बच्चे को दोनों मुंह से नली द्वारा आहार दिया जा रहा है । फिलहाल मां और शिशु दोनों को आईसीयू में रखा गया है । डॉक्टरों का मानना है कि ऐसे बच्चों के लिए जीवित रह पाना और एक आम जिंदगी बिताना बड़ा मुश्किल होता है।



डॉक्टरों के मुताबिक विदिशा में अपनी तरह का ये पहला मामला है। डॉक्टरों का कहना है, ऐसा तभी होता है जब महिला के गर्भ में पल रहा भ्रूण सही तरीके से विकसित नहीं होता।
 जसवन्त अहिरवार साधारण मजदूरी पेशा व्यक्ति है । बीते साल बबिता के साथ उसकी शादी हुई थी । 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
 चाहिए मो0 न0 : - 9450557628





इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत