अजित पवार ने मोदी - शाह को बोला Thankyou


नई दिल्ली ।  महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम का शपथ लेने वाले एनसीपी नेता और विधायक अजित पवार ट्विटर पर सक्रिय हो गए हैं । सीएम देवेंद्र फडणवीस की बीजेपी विधायकों से मीटिंग के बाद अजित पवार ने पहले पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह समेत कई सीनियर बीजेपी लीडर्स को ट्वीट कर धन्यवाद दिया । इसके कुछ ही देर बाद अजित पवार ने ट्वीट कर कहा- शरद पवार साहब ही हमेशा हमारे नेता रहेंगे । मैं एनसीपी में हूं और हमेशा एनसीपी में ही रहूंगा । एनसीपी और बीजेपी का गठबंधन अगले पांच साल जनता के हित का काम करेंगे, एक स्थिर सरकार बनेगी । बिलकुल भी घबराने की ज़रुरत नहीं है, सबकुछ ठीक है बस आप लोगों को थोड़ा संयम बरतना होगा ।
एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार शनिवार को डिप्टी सीएम पद की शपथ लेने के बाद से ही सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन रविवार को अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल से कई ट्वीट किए हैं । बीजेपी के जिन-जिन नेताओं ने अजित पवार को उनके उपमुख्यमंत्री पद के लिए बधाई दी थी लगभग उन सभी बीजेपी नेताओं को अजित पवार ने अपने ट्विटर हैंडल से धन्यवाद कहा है. अजित पवार ने महज 5-7 मिनट में ही बीजेपी के कई वरिष्ठ नेताओं को अपने ट्विटर हैंडल से धन्यवाद कहा है ।


अजित पवार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, रेल और वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, सदानंद गौड़ा, मुख़्तार अब्बास नकवी, बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा, राजनाथ सिंह और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को धन्यवाद दिया है.
बता दें कि शनिवार सुबह ही महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ था. महाराष्ट्र की राजनीति के सबसे बड़े 'योद्धा' एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार ने ही बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बना ली थी.
 
महाराष्‍ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच अब तक यह दुविधा बनी हुई है कि एनसीपी के बागी नेता अजित पवार को पार्टी के अन्‍य विधायकों का समर्थन पत्र कैसे हासिल हुआ, जिसे उन्‍होंने राज्‍यपाल भगत सिंह कोश्‍यारी  को सौंपा । इसके तत्‍काल बाद राज्‍य से राष्‍ट्रपति शासन  महाराष्ट्र हटाकर देवेंद्र फडणवीस को मुख्त अजित पवार को उपमुख्‍मंत्री पद की शपथ दिला दी गई ।
बीजेपी का दावा है कि अजित पवार को 30 अक्‍टूबर को एनसीपी विधायक दल का नेता चुना गया था. उन्‍होंने इसी हैसियत से राज्‍यपाल को बीजेपी के नेतृत्‍व में सरकार बनाने का समर्थन पत्र सौंपा है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 


मो0 न0 : - 9450557627 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत