बहुत बड़ा चोर था TT बाबू , GRP बस्ती ने किया गिरफ्तार, जेवरात व लैपटॉप सहित 3 लाख के माल, 15 000 IC , 290 NC बरामद

        राजकीय रेलवे पुलिस बस्ती थानाध्यक्ष मारकण्डेय यादव ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए एक ऐसे शातिर चोर को गिरफ्तार किया है, ट्रेनों में लोगों को चकमा देकर बैग आदि लेकर उतर जाता था, जहाँ रहता था वहां खुद को रेलवे का टीटी बताता था । GRP बस्ती ने नगदी व सामान मिलाकर करीब तीन लाख 15 हजार के माल बरामद किया है । क्षेत्राधिकारी रेलवे उमाशंकर सिंह ने पत्रकारों के सामने बरामद माल सहित गिरफ्तार चोर को पेश किया 



                     ( विकास त्रिपाठी )
      बस्ती  ( उ0प्र0 ) 
रेलगाड़ियों और रेलवे प्लेटफार्मों पर यात्रियों के सामान चोरी कर बेचने वाले शातिर चोर को थानाध्यक्ष जीआरपी मारकण्डेय यादव एवं उनकी टीम ने भारी मात्रा में चोरी के सामान व नगदी सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है । गिरफ्तार चोर देवरिया का निवासी है । 
    क्षेत्राधिकारी रेलवे सर्किल गोरखपुर उमाशंकर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग गोरखपुर के दिशानिर्देशन में और इनके मार्गदर्शन में थानाध्यक्ष जीआरपी बस्ती मारकण्डेय यादव एवं उनकी टीम ने बस्ती टैक्सी स्टैण्ड के पास से अशोक गौड़ पुत्र जवाहर लाल गौड़ निवासी ग्राम पिपरा मदन गोपाल रामपुर कारखाना देवरिया को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी के माल बरामद किया है । 



      थानाध्यक्ष मारकण्डेय यादव ने बताया कि गिरफ्तार चोर अशोक के पास से चार कान का बाला , तीन लेडीज अंगूठी, दो कान की रिंग, भारतीय रूपया पन्द्रह हजार, नेपाली रूपया दो सौ नब्बे, एक लेनोवो लैपटॉप, पांच ट्राली बैग, दो पिट्ठू बैग , एक कैरी बैग, दस कीपैड मोबाइल फोन व छ: एण्ड्राॅयड फोन बरामद किये गये हैं । 
सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार चोर के ऊपर जीआरपी बस्ती में मुअसं. 36/18 और 14/19 पर 380/411 भादवि दर्ज है । इस गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर मुअसं. 49 /19 पर भादवि की धारा 41 / 411 / 414 दर्ज किया गया है । 



सीओ उमाशंकर सिंह ने बताया कि गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष मारकण्डेय यादव, उनि. कमलेश यादव  ( IC / OP. KLD. ) , उनि. गणनाथ प्रसाद, HC अमर नाथ यादव, सुरेन्द्र पासवान, शशिकान्त यादव, अजय सिंह, सदन यादव, का. श्रीकांत यादव एवं इरशाद खान शामिल रहे । 
मारकण्डेय यादव ने कहा है कि रेल यात्रियों के सामान चोरी होने की घटनाएं अक्सर सामने आती रहती हैं , जो यात्रियों के लिए एक बड़ी मुसीबत है । गिरफ्तार अपराधी एक शातिर चोर है । उन्होंने ने दावा किया है कि इसकी गिरफ्तारी से ऐसी घटनाओं पर काफी हद तक कमी आएगी । 
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत