बस्ती: BDO के तबादले, हर्रैया में तहसील दिवस में पहुंचे DM, सुनीं समस्याएं
बस्ती 05 नवम्बर 19, सू.वि.।
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने जनहित में खण्ड विकास अधिकारियों की तैनाती में फेरबदल किया है। उन्होंन बताया कि प्रेम प्रकाश मीना ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अब विक्रमजोत के खण्ड विकास अधिकारी होंगे। प्रभाशंकर चौबे (बस्ती सदर) अब रामनगर के खण्ड विकास अधिकारी होंगे, गौर ब्लाक का अतिरिक्त प्रभार उनके पास होगा।
उन्होंने बताया कि बनकटी की बी0डी0ओ0 श्वेता वर्मा अब सदर ब्लाक की बी0डी0ओ0 होंगी तथा बनकटी का प्रभार भी उनके पास बना रहेगा। ये अधिकारी मनरेगा के कार्यक्रम अधिकारी भी होंगे।
आज आयोजित तहसील दिवस के कार्यक्रम में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन ने हर्रैया तहसील में जनता की समस्याएं सुनीं और समस्याओं के त्वरित निस्तारण के आदेश दिये । वीडियो देखने के लिए नीचे लिखे ब्लू लिंक पर क्लिक करें : -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628