धनघटा में पुलिस - गौ तस्कर मुठभेड़ में एक गिरफ्तार, इन्सपेक्टर रणधीर मिश्र घायल 


                 ( डाॅ0 उमाशंकर मिश्र )


सन्तकबीर नगर  ( उ0प्र0 ) ।
   जिले की धनघटा पुलिस और गौ तस्करों के बीच हुई मुठभेड़ में इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र घायल हो गए हैं । मुठभेड़ में एक तस्कर को भी गोली लगी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है । पुलिस अभिरक्षा में उसका इलाज चल रहा है । घायल इन्सपेक्टर रणधीर कुमार मिश्र को भी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ उनका उपचार जारी है । 
धनघटा पुलिस और गो तस्करों में शनिवार की सुबह मुठभेड़ हो गई। घंटों चली इस मुठभेड़ में इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्र को पैर में गोली लगी है । पुलिस की फायरिंग में एक गो तस्कर के भी पैर में गोली लगी है। जिसे पुलिस ने घायल अवस्था में सीएचसी हैंसर भर्ती कराया है ।
 जानकारी के अनुसार धनघटा पुलिस ने शनिवार की भोर में एक ट्रक पर तस्करी के लिए जा रहे गो वंशीय पशुओं को बिड़हर घाट के पास पकड़ा।



पुलिस ने ट्रक के आगे-आगे बाइक से चल रहे तस्करों को पकड़ने का प्रयास किया तो वे फरार हो गए। इंस्पेक्टर धनघटा रणधीर मिश्र फोर्स के साथ उनका पीछा करने लगे ।



धनघटा से करीब दस किमी दूर बदमाश जिगिना ताल के पास पहुंच गए। यहां पुलिस और तस्करों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई । काफी देर चली मुठभेड़ में इंस्पेक्टर रणधीर मिश्र के पैर में गोली लग गई और वे घायल हो गए। वहीं पुलिस की फायरिंग में एक गो तस्कर को भी पैर में गोली लगी। जिसके बाद पुलिस उसे पकड़ने में सफल रही।


इंस्पेक्टर और घायल तस्कर को उपचार के लिए सीएचसी हैंसर ( मलौली ) में भर्ती कराया गया है। वहीं मुठभेड़ की सूचना पर एएसपी असित श्रीवास्तव, सीओ सन्दीप वर्मा, महुली इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह, स्वाट टीम प्रभारी करुणाकर पांडेय सहित बड़ी संख्या में फोर्स मौके पर पहुंच गई ।



   ( फोटो - इन्सपेक्टर रणधीर मिश्र जो गौ तस्करों के साथ मुठभेड़ में घायल हो गए हैं । गोली इनके पैर में लगी है, स्थिति खतरे से बाहर है और इलाज चल रहा है । )


  देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए


मो0 न0  : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम