एसबीआई ने घटाई ब्याज दरें


                       ( प्रशान्त द्विवेदी )


नई दिल्ली ।
देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने बुधवार को बचत खातों के साथ-साथ फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती की है। बैंक ने एक लाख रुपये तक की डिपॉजिट वाले बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.5% से घटाकर 3.25% कर दिया है। नई दरें एक नवंबर से लागू हैं ।


वहीं, एसबीआई ने एक साल से लेकर दो साल तक के एफडी पर इंट्रेस्ट में 10 आधार अंकों (0.10%) की कटौती की है, जो 10 अक्टूबर से ही लागू हो गयी हैैं ।
इससे पहले, एसबीआई ने एक लाख रुपये से ऊपर डिपॉजिट वाले खातों के इंट्रेस्ट रेट को रीपो रेट से जोड़ने की घोषणा की थी। वर्तमान में यह 3% है। एसबीआई ने सेविंग अकाउंट तथा फिक्स्ड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट में कटौती के पीछे सिस्टम में पर्याप्त तरलता का हवाला दिया। बैंक ने एक लाख रुपये से ऊपर की डिपॉजिट वाले सेविंग अकाउंट पर इंट्रेस्ट रेट को यथावत रखा है ।



एसबीआई ने प्रेस विज्ञप्ति में कहा, 'सिस्टम में पर्याप्त तरलता के मद्देनजर, एसबीआई ने बचत खातों पर इंट्रेस्ट रेट को 3.50% से घटाकर 3.25% करने की घोषणा की है, जो एक नवंबर, 2019 से लागू हो गयी है ।'


2 करोड़ रुपये से कम की एफडी के लिए एसबीआई की ब्याज दरें


 अवधि, मौजूदा ,  संशोधित , सीनियर सिटिजन (मौजूदा) ,सीनियर सिटिजन (संशोधित)
7 दिन - 45 दिन 4.50% 4.50% 5.0% 5.0%
46 दिन - 179 दिन 5.50% 5.50% 6.0% 6.0%
180 दिन - 210 दिन 5.80 % 5.80% 6.30% 6.30%
211 दिन - 1 साल 5.80% 5.80% 6.30% 6.30%
1 साल - 2 साल 6.50% 6.40% 7.0% 6.90%
2 साल - 3 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75%
3 साल - 5 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75%
5 साल - 10 साल 6.25% 6.25% 6.75% 6.75%



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत