कृष्णा मिशन हास्पिटल में त्रिदिवसीय हेल्थ कैम्प 21 नव. से

 



                       ( नीतू सिंह )
बस्ती  ( उ0प्र0 ) ।
श्री कृष्णा मिशन हॉस्पिटल ( मल्टी स्पेशलिटी ) बरगदवा बस्ती में  नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है । जिसमें जाँच व परामर्श नि:शुल्क होगा । यह तीन दिवसीय कैम्प इक्कीस , बाईस और तेईस नवम्बर 2019 को होगा । जो प्रात: नौ बजेे सेे सायं छ: बजे तक चलेगा ।



संस्था के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कैैम्प में जनरल लेप्रोस्कोपिक गैस्ट्रो व एंडोस्कोपी सर्जन भूतपूर्व अ. प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज लखनऊ (IIMS&R) Head - इंडोस्कोपी यूनिट , भूत पूर्व  सीनियर रेसिडेंट गैस्टरो सर्जरी  व यूरोलॉजी यूनिट  पी. जी. आई. सैफई डाॅ0 इम्तियाज अहमद द्वारा नि:शुल्क जांच किया जाएगा व परामर्श दिया जाएगा । इन्हें 5000 हजार से ज्यादा आपरेशन का  व 1000 से ज्यादा लैप्रोस्कोपी सर्जरी का  अनुभव है ।



कृष्णा मिशन हास्पिटल बरगदवा बस्ती के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने बताया कि कैम्प में दूरबीन विधि से (बच्चेदानी, हर्निया, गुर्दे की पथरी, पित्त के थैली की पथरी) , पेशाब की नली अपेंडिक्स, ओवेरियन सिस्ट (गाँठ)), प्रोस्टेट , आंत का कैंसर , ब्रेस्ट (स्तन) की गाँठ का ऑपरेशन ट्यूमर और उसकी किमोथेरपी , थायराइड सर्जरी , पाइल्स (हेमराइड) , फिस्टुला (क्षारसूत्र से ) , आंत का फटना(Perforation) व फंसना (obstruction), पंक्रियताएटिस , इंडोस्कोपी ( दूरबीन विधि से आंतों की जांच ) एवं बायोप्सी की सुविधा उपलब्ध होगी ।



स्वास्थ्य शिविर 21 , 22 एवं 23 नवम्बर 2019  को सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगा, जिसमें  नि:शुल्क  परामर्श दिया जाएगा ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

गनेशपुर में पूर्व सांसद के दबाव में चला बुलडोजर : दयाराम