महाराष्ट्र में फर्जिकल स्ट्राइक @ हाई बोल्टेज ड्रामा


                      ( प्रशान्त द्विवेदी )


महाराष्ट्र की राजनीति में मचे ड्रामे के बीच अब एनसीपी अपने घर को संभालने में जुटी है। इसी के तहत एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने अपने भतीजे अजित पवार को पार्टी के विधायक दल के नेता के पद से हटा दिया है। इसके साथ ही जयंत पाटिल को पार्टी के विधायक दल का नेता चुना गया है।


नई दिल्ली  ।  महाराष्ट्र में चल रहे पोलेटिकल ड्रामें में आला सुबह देवेन्द्र गंगाराव फणनवीस मुख्य मन्त्री बन जाते हैं और शरद पवार के भतीजे उप मुख्यमंत्री बन जाते हैं और शिवसेना मुंह ताकती रह जाती है । दस घण्टे बाद फिर सारे विधायक पवार साहब के पास आ जाते हैं और उद्धव ठाकरे का चेहरा खिल जाता है । सुप्रीम कोर्ट में रिट के साथ ही राजनीति का अनूठा खेल देखने को मिल रहा है ।


बता दें कि सीएम देवेंद्र फडणवीस के साथ अजित पवार के डेप्युटी सीएम की शपथ लेने को लेकर एनसीपी ने शनिवार शाम को बैठक की, जिसमें कुल 50 विधायक मौजूद थे। अजित पवार ने एनसीपी के विधायकों के समर्थन की एक सूची राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी को सौंपी थी।
अजित पवार ने शनिवार सुबह ही देवेंद्र फडणवीस के साथ डेप्युटी सीएम के तौर पर शपथ ली थी। इस खबर के तुरंत बाद ही शरद पवार ने कहा था कि यह फैसला अजित पवार ने निजी तौर पर लिया है। तब से ही महाराष्ट्र में सरकार के समीकरण को लेकर एनसीपी की आंतरिक राजनीति पर भी चर्चा शुरू हो गई थी। उस वक्त कहा जा रहा था कि अजित पवार ने अपने चाचा शरद को बड़ा झटका दिया है, लेकिन शाम को जब पार्टी की मीटिंग हुई तो 50 विधायकों ने इसमें हाजिरी लगाई। साफ है कि अजित पवार ने भले ही शरद पवार को गच्चा देने की कोशिश की हो, लेकिन वह पार्टी में किनारे लगते दिख रहे हैं।



एनसीपी के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि शरद पवार की ओर से बुलाई गई मीटिंग में कुल 50 विधायक मौजूद थे। अजित पवार समेत सिर्फ 4 विधायक ही इस बैठक से गैरहाजिर थे। सभी विधायकों को मुंबई के एक होटल में रखे जाने की तैयारी है।
NCP के दो विधायकों को एयरपोर्ट से पकड़ लाए शिवसैनिक
मीटिंग के दौरान एक दिलचस्प नजारा भी देखने को मिला, जब शिवसेना के नेता मिलिंद नार्वेकर और एकनाथ शिंदे एनसीपी के दो विधायकों को एयरपोर्ट से पकड़कर उनकी पार्टी की मीटिंग में लेकर आए। कहा जा रहा है कि ये विधायक दिल्ली जाने की तैयारी में थे।एनसीपी की मीटिंग में शरद पवार
उद्धव ने भी ली विधायकों की मीटिंग, कहा- लोकतंत्र पर 'फर्जिकल स्ट्राइक'
एनसीपी के अलावा शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी यहां के एक होटल में अपने पार्टी विधायकों के साथ बैठक की। इससे पहले, ठाकरे ने अपनी पूर्व सहयोगी बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा, 'आज सुबह राजभवन में जो कुछ हुआ, वह महाराष्ट्र में लोकतंत्र पर 'फर्जिकल स्ट्राइक' है।'


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता


चाहिए मो0 न0  : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत