महिला लेखपाल को ऑनर किलिंग का खतरा 

लेखपाल दिव्या सिंह ने आरोप लगाया है कि स्वेच्छा से लव मैरिज करने पर पिता ही कराना चाहता है हत्या 
          ( विशाल मोदी )
प्रयागराज ( उ0प्र0 ) । महिला लेखपाल दिव्या सिंह को ऑनर किलिंग का खतरा है। गैर बिरादरी के युवक से शादी करने वाली दिव्या ने अपने पिता और अन्य लोगों से जान का खतरा जताते हुए पुलिस अफसरों से सुरक्षा की गुहार लगाई है ।


दिव्या का आरोप है कि उसके पिता मर्जी के खिलाफ एक शराबी शख्स से शादी कराना चाहते थे । जब उसने अपनी मर्जी से अभय मिश्र से शादी कर ली तो परिवार के लोग उसकी हत्या की साजिश रचने लगे । दिव्या ने एडीजी, डीआइजी और एसएसपी को प्रार्थना पत्र देकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। लेखपाल का आरोप है कि यदि पुलिस ने कार्रवाई न की तो उसका अपहरण कर हत्या करा दी जाएगी।



लेखपाल दिव्या सिंह मूल रूप से खागा फतेहपुर के अहमदपुर कुसुम्भा की रहने वाली है। प्रयागराज के फूलपुर तहसील में तैनाती के दौरान उनकी मुलाकात अभय निवासी कमला नगर, गारापुर, सोरांव से हुई। इसी दौरान लेखपाल के पिता संतोष सिंह ने उसकी शादी अपराधिक किस्म के एक शख्स से करानी चाही । दिव्या ने विरोध किया तो उसे पीटा गया । जबरन शादी कराने के खिलाफ दिव्या ने गुहार लगाई । इसके बाद उसने अभय मिश्र से लव मैरिज कर ली । दोनों बालिग हैं , ऐसे में उन्हें आजादी से रहने की अनुमति मिलनी चाहिए। इसमे विपरीत पिता और अन्य लोग दिव्या की हत्या की साजिश में जुट गए । 
दिव्या का आरोप है कि उसकी हत्या की साजिश की जा रही है। दिव्या ने अफसरों और वकीलों से गुहार लगाई ‌तो उनके वकील सुधाकर मिश्र को जान से मारने की धमकी दी गई । 
लेखपाल का आरोप है कि उसके अपहरण की साजिश हो रही है। दिव्या सिंह ने अफसरों को प्रार्थना पत्र देकर गुहार लगाई है। साथ ही धमकी देने वाला आडियो भी सौंपा है।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
 चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत