महिला थाना प्रभारी ने सूझबूझ से पति-पत्नी के टूटते रिश्ते को बचाया
प्रभारी निरीक्षक महिला थाना श्रीमती शीला यादव द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया । आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से आवेदिका कृष्णावती पत्नी अजय साकिन वेलराई थाना महुली जनपद संतकबीरनगर के मध्य आपसी मतभेद के कारण परिवार टूटने के कागार पर था परन्तु महिला थाना जनपद बस्ती पुलिस के सूझबूझ से पति-पत्नी के मध्य आपसी मनमुटाव व कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार को मिलाया गया | परिवार को हंसी-खुशी विदा किया गया ।
( अंकुर श्रीवास्तव )
बस्ती ( उ0प्र0 ) । महिला थाना प्रभारी शीला यादव के प्रयास से पति-पत्नी के बीच चल रहा विवाद न सिर्फ खत्म हुआ बल्कि दोनों एक दूसरे के साथ रहने को राजी भी हो गए। बताते चले कि आवेदिका कृष्णावती पुत्री रामशेखर सा0 मदुआरी मीर महनोना थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती के प्रार्थना पत्र विपक्षी अजय पुत्र हरिशचन्द्र सा0 बेलराई थाना महुली संतकबीर नगर के बीच एक पारिवारिक विवाद था । जिसको समझाने बुझाने पर दोनों राजी हो गए और महिला थाना से विदाई कराई गई । शीला यादव ने सुझबूझ का परिचय देते हुए दोनों को एकदूसरे के साथ रहने को राजी करवाया।
शीला यादव ने कहा कि पारिवारिक रिश्ते बड़े ही नाजुक होते है। पति पत्नी के बीच विश्वास का रिश्ता होता है। रिश्तों के बीच गलतफहमी नहीं होनी चाहिए । किसी भी गलतफहमी को आपसी सूझबूझ के साथ बातचीत करके हल निकालना चाहिये। बताते चले कि शीला यादव तेज तर्रार और अच्छी कार्यशैली वाली इंस्पेक्टर के रूप में जानी और पहचानी जाती है।
एण्टी रोमियो टीम ने की कार्यवाही
एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना वाल्टरगंज क्षेत्र गणेशपुर चौकी के पास बन बिहार में चेकिंग किया गया चेकिंग के दौरान संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ किया गया 5 लड़कों का माफीनामा भरा गया, 10 संदिग्धों के घरवालों से बात करके उन लोगों को हिदायत देकर छोड़ा गया एवं वाहन चेकिंग कर दो पहिया वाहन का चालान कर 1300 का जुर्माना किया गया
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628