मोदी - शाह पर अभद्र टिप्पणी : हेड मास्टर सहित तीन पर पुलिस केस

 संतकबीरनगर ( उ0प्र0 ) । सामाजिक सौहार्द और मर्यादा को ध्यान में रखते पुलिस अधीक्षक ब्रजेश सिंह एकदम संजीदा हैं ।  सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री और गृहमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में तत्काल कार्यवाही करते हुए प्राईमरी स्कूल के एक मास्टर सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है । आरोपी हेडमास्टर को पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है ।



      फेसबुक पर गृहमंत्री और प्रधानमंत्री के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की गयी थी । बृहस्पतिवार को मेंहदावल पुलिस ने प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया । पुलिस ने देर शाम आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी । 
सोशल मीडिया पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ अभद्र टिप्पणी के साथ आपत्तिजनक फोटो वायरल होने के मामले को एसपी ब्रजेश सिंह ने गंभीरता से लिया । एसपी ने साइबर सेल के साथ एसओ मेंहदावल को मामले की जांच कर त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया । एसओ रवींद्र कुमार गौतम ने बताया कि जांच पड़ताल में क्षेत्र के समोगर स्थित प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक नियाज अहमद के साथ अनिल शर्मा का नाम सामने आया ।


पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में जांच पडताल में प्रथम दृष्टया दोषी पाए गए प्रधानाध्यापक नियाज अहमद और अनिल शर्मा समेत तीन लोगों के खिलाफ आईटी एक्ट का मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने यह कार्रवाई एसएसआई अवधेश पांडेय की ओर से दी गई तहरीर पर की । दो अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। एसपी ब्रजेश सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करना कानूनन अपराध है।


इस मामले में साइबर सेल को जांच और एसओ मेंहदावल को दोषियों को चिहिन्त कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। उसी क्रम में पुलिस ने कार्रवाई की है। इसमें जो भी लोग दोषी होंगे, बख्शे नहीं जाएंगे। बीएसए सत्येंद्र कुमार ने बताया कि सूचना मिली है कि समोगर प्राथमिक स्कूल के प्रधानाध्यापक नियाज अहमद ने पीएम और गृहमंत्री के खिलाफ सोशल मीडिया पर अभद्र टिप्पणी की है। बीईओ से मामले का सत्यापन कराएंगे और प्रधानाध्यापक के खिलाफ निलंबन की भी कार्रवाई करेंगे।



देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत