पापों के बोझ से गिर जाएगी भाजपा सरकार – प्रो. रामगोपाल यादव


                 ( आर0 के0 पाण्डेय )


प्रयागराज, 28 नवम्बर l समाजवादीपार्टी के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव प्रो. रामगोपाल यादव आज शहर में निजी कार्यक्रम के तहत योगीराज श्री रमेश जी महाराज की सुपुत्री सुश्री जयश्री त्रिपाठी के शादी समारोह में शामिल होने पहुंचे l उनके जार्ज टाउन मुहल्ले में स्थित आवास पर एवं वैवाहिक स्थल यमुना नदी के किनारे वोट क्लब पर जाकर महराज जी को शुभकामना एवं कन्या को आशीर्वाद दिया l
   प्रो रामगोपाल यादव जी दोपहर 12:30 बजे बमरौली हवाईअड्डे पर उतरे l जहाँ स्थानीय पार्टी नेताओं ने उनकी अगवानी की l वहाँ से कार द्वारा श्री यादव  सीधे जार्ज टाउन पहुंच कर योगीराज श्री रमेश जी महाराज को बधाई एवं शुभकामना देते हुए उनके साथ वोट क्लब पहुंचकर कन्या को आशीर्वाद दिया l
        इस अवसर पर मौजूद पार्टी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं को सलाह भरे अंदाज में भाजपा सरकार की जन विरोधी नीतियों को आम लोगों तक पहुंचाने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार अपने जनविरोधी नीतियों एवं आम आदमी के प्रति दुराग्रह भाव से किए जा रहे कृत्यों से खुद इतना बोझिल हो गई है कि अपने पापों के बोझ से एक दिन भाजपा स्वतः समाप्त हो जायगी , बशर्ते सपा कार्यकर्ताओं को आम जनता के बीच में हमेशा सक्रिय रहना चाहिए l
  इसके उपरांत राज्य सभा सांसद कुँवर रेवती रमण सिंह के आवास पर भी गए l वहाँ से सीधे इटावा के लिए कार द्वारा रवाना हो गए l



इस अवसर पर कृष्णमूर्ति सिंह, सैयद इफ्तिखार हुसैन, पूर्व प्रदेश सचिव नरेंद्र सिंह, प्रशांत सिंह,डॉ मान सिंह, दान बहादुर सिंह मधुर, राममिलन यादव, दूधनाथ पटेल, हेमंत तून्नू, गणेश यादव, शरद जैन, संतलाल वर्मा, आर. एन. यादव, आशीष त्रिपाठी, बागीश त्रिपाठी, राकेश सिंह, संतोष उपाध्याय, सुरेश यादव, विवेक बंटी, आदि नेतागण मौजूद थे l 


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

स्वतंत्रता आंदोलन में गिरफ्तार होने वाली राजस्थान की पहली महिला अंजना देवी चौधरी : आजादी का अमृत महोत्सव

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत