पर्यावरण संरक्षण को समर्पित रन फाॅर नेचर की तैयारियां पूरी, दायित्व भी बंटे : भावेष

नेशनल एसोसिएशन आफ यूथ द्वारा किये जा रहे बस्ती मिनी मैराथन को इस बार रन फार नेचर का नारा दिया गया है । यहां मैराथन पर्यावरण संरक्षण को समर्पित है । इसके लिए तैयारियां अन्तिम चरण में हैं जिम्मेदारियां बांट दी गयी हैं ।



बस्ती  ( उ0प्र0 ) 17 नवम्बर ।


नेशनल एसोसिएशन ऑफ़ यूथ के तत्वाधान में 24 नवम्बर को आयोजित हो रहे पर्यावरण को समर्पित बस्ती मिनी मैराथन दौड़ की तैयारियों की समीक्षा बैठक भावेष कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में शहर में स्थित एक होटल के सभागार में सम्पन्न हुई |



भावेष पाण्डेय ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि हमारी तैयारियां अंतिम समय में हैं , और अभी हमारे पास वक़्त है कि जहाँ भी कोई कमी महसूस होती है , उसे हम अभी से ठीक कर सकते हैं । बस्ती का यह कार्यक्रम बस्ती की पहचान बनता जा रहा है । इसी के साथ हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ती जा रही है कि हम इस कार्यक्रम को और वृहद् रूप की ओर ले जाएँ । आज जो जिम्मेदारियां सभी को दी जा रही हैं, हमारा दायित्व है कि अपनी जिम्मेदारियों को भलीभांति समझें और उसके साथ कार्यक्रम को सफल बनायें |



बैठक में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी भी सौंपी गयी, जिसमेंं अनुशासन विभाग सुनील सिंह, आशुतोष मिश्र और विवेक मणि त्रिपाठी को, भोजन वितरण रितिकेश सहाय, अभिषेक पाण्डेय, प्रवीण और समर्पण को, मंच व्यवस्था अभिषेक ओझा, नवीन त्रिपाठी, गौरव, गणेश और निलेश को, अतिथि विभाग, सुनील यादव, वैभव, धर्मेन्द्र और पंकज को, मार्ग में मार्किंग व्यवस्था अमृत वर्मा, अभिनव उपाध्याय, विमल और अमित पाण्डेय को दायित्व सौंपा गया है ।



सर्व व्यवस्था निगरानी के लिए अशोक तिवारी, नवीन और अभिषेक ओझा, प्रमाण पत्र व्यवस्था रत्नेश विश्वकर्मा, अंकिता शुक्ल, मोनिका सिंह और अभिनव श्रीवास्तव, फिनिश पॉइंट व्यवस्था रिषभ राज, सुनील और अनूप, मार्ग अनुशासन व्यवस्था देवेश श्रीवास्तव, ज्योतिष पाण्डेय और गोविन्द, टेंट साउंड लाइट व्यवस्था ओमकार चौधरी, आनंद और गौरव निषाद, ऑन स्पॉट पंजीकरण अमित राय, सुनील यादव, दिलीप चौधरी और अभिनव, चेस्ट नंबर व्यवस्था आशीष कुमार, ऋतिक शर्मा, सुरेन्द्र, अशोक, निलेश और शिवानन्द, वस्तु भण्डार महेश यादव और आशुतोष, मीडिया की जिम्मेदारी मनीष मिश्र, आमोद उपाध्याय, अंशुमन श्रीवास्तव और ओमकार को दी गयी | 



नेशनल एससियेशन आफ यूथ के उत्साही युवाओं ने शहर को सजाना शुरू कर दिया है । तारकेश्वर टाईम्स ने इसकी एक झलक कैमरे में कैद की ।



देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 


लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 


सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता


चाहिए मो0 न0 : - 9450557628 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत