प्रेगनेन्ट है जेल में बन्द माईनर गर्ल , लगाई गुहार , रेप के बाद हत्या का आरोप 

                     ( संजीव पाण्डेय )
   बस्ती  ( उ0प्र0 ) । 
एक अवयस्क लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किये जाने के बाद उसे और उसके परिवार को हत्या के में फंसाने के बाद नाबालिग के गर्भवती होने का सनसनीखेज मामला सामने आया है ।  स्थानीय कारागार में निरूद्ध एक नाबालिग ने अपने साथ सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए फर्जी मामले में जेल भेजवाने का आरोप लगाया है । यह करीब छ: माह से बस्ती जेल में बन्द है , अब वह प्रेगनेंट भी है ।



    जानकारी के मुताबिक बस्ती मण्डल के जनपद सन्तकबीर नगर के मेंहदावल थाना क्षेत्र की एक बालिका करीब छ: माह से बस्ती जिला कारागार में हत्या के एक मामले में बन्द है । उसके साथ परिवार के कुछ और लोग भी इसी हत्या के मामले में बन्द हैं । हाल ही में बालिका ने जेल अधीक्षक को एक प्रार्थना पत्र सौंपा , जो काफी आश्चर्यचकित करने और चौंकाने वाला है । उसमें बन्दी बालिका ने स्वयं को नाबालिग बताते हुए लिखा कि दस मई को गांव की एक महिला उसे बहला फुसलाकर एक बाग में ले गई जहाँ एक युवक उसी के गांव का और दो युवक अपरिचित थे । गांव की महिला ने नाबालिग को उन युवकों के हवाले कर दिया और खुद वहां से रूखसत हो गयी । जिसके बाद तीनों युवकों ने चाकू की नोंक पर उसके साथ जबरदस्ती की और फरार हो गये । लोकलाज के डर से उसने उस वक्त यह बात किसी को नहीं बताई ।



इस घटना के एक हफ्ते भी नहीं बीते कि सत्रह मई 2019 को गांव में एक मर्डर हो गया । इस हत्या के मामले में बलात्कार पीड़िता नाबालिग के साथ साथ उसके परिवार के अन्य सदस्यों को भी हत्या में नामजद कर दिया गया , जिसके परिणामस्वरूप ये सब जेल में बन्द हैं । इतने दिनों बाद अब उसे पता चला कि वह गर्भवती हो गयी है । फलस्वरूप बात छिपने छिपाने से बाहर हो गयी , और उसका जीवन सामाजिक रूप से कलंकित हो गया । 



जेल अधीक्षक ने लड़की से प्राप्त प्रार्थना पत्र को जिलाधिकारी सन्तकबीर नगर को प्रेषित कर दिया है । मामले की जांच पुलिस को सौंप दी गई है । मेंहदावल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । यह मामला अपने आप में सनसनी खेज मामला है , जिसमें पहले सामूहिक बलात्कार किये जाने और बाद में हत्या के मामले में जेल भिजवाकर नाबालिग की आवाज़ दबाने और बलात्कारियों को बचाने का आरोप है  , लेकिन उसके गर्भवती होने की बात सामने आने से मामला अति गम्भीर और अति सम्वेदनशील हो गया है ।
         ➖    ➖    ➖    ➖    ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत