पुरानी बस्ती पुलिस ने पकड़ा ड्रग सप्लायर
बस्ती ( उ0प्र0 ) ।
पुरानी बस्ती पुलिस ने रेलवे स्टेशन के पास से एक व्यक्ति को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना के दिशानिर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती पंकज के पर्यवेक्षण में क्षेत्राधिकारी सदर गिरीश कुमार सिंह के नेतृत्व में थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती सर्वेश राय की टीम द्वारा 21 नवम्बर को रेलवे स्टेशन गेट नं0 एक के पास से 33 ग्राम नशीला पदार्थ (स्मैक) के साथ अभियुक्त अमित चौधरी पुत्र स्व0 बनारसी चौधरी निवासी मंझरिया शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया ।
उ0नि0 नरायन लाल श्रीवास्तव मय टीम हे0का0 सुरेन्द्र सिंह, हे0का0 अजय सिंह व का0 रामरतन तिवारी द्वारा रेलवे स्टेशन गेट नं0 एक के पास से अभियुक्त अमित चौधरी पुत्र स्व0 बनारसी चौधरी निवासी मंझरिया शुक्ल थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती को समय गिरफ्तार किया गया । जिसके पास से 33 ग्राम नशीला पदार्थ(स्मैक) बरामद किया गया। पूछने पर अभियुक्त द्वारा बताया गया कि मै इसे बेचकर अपना जीवन-यापन करता हूँ | उपरोक्त बरामदगी के आधार पर थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती पर मु0अ0सं0 317/19 धारा 8/22 NDPS ACT पंजीकृत किया गया।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628