रामप्रसाद चौधरी,नन्दू चौधरी, राजेन्द्र चौधरी व दूधराम बसपा से बाहर
बस्ती ( उत्तर प्रदेश ) । ( हरिओम प्रकाश )
बस्ती जिले की बहुजन समाज पार्टी की राजनीति में भूचाल आ गया है। नेतृत्व के निर्देश पर जिले के 4 पूर्व विधायकों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। जिलाध्यक्ष संजय धूसिया ने बताया किए ये सभी विधायक अन्य दलों के मुखिया के संपर्क में थे। जिसकी सूचना मिलने पर उन्हें निष्कासित किया गया है।
पार्टी जिलाध्यक्ष ने बताया पूर्व विधायक और कई बार मंत्री रहे राम प्रसाद चौधरी पूर्व विधायक कप्तानगंज,
( कल 24 नवम्बर 2019 को नेशनल एसोसिएशन आॅफ यूथ द्वारा आयोजित रन फार नेचर के लिए गौतम गम्भीर का सन्देश देखने के लिए नीचे लिखे ब्लू लिंक पर क्लिक करें : -
दो बार विधायक रहे बस्ती सदर से जितेंद्र कुमार उर्फ नंदू चौधरी, एक बार के विधायक रहे राजेंद्र कुमार चौधरी रामनगर
जिसका बदला नाम रुधौली विधानसभा और दूध राम पूर्व विधायक नगर पूरब नया नाम रूधौली को पार्टी विरोधी गतिविधियों में संलिप्त पाए जाने पर बाहर का रास्ता दिखाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह माना जा रहा कि ये नेतागण अन्य पार्टियों के संपर्क में थे। निष्कासन का निर्णय शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर लिया गया है।