श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल में हुआ 50 MM पथरी का सफल आपरेशन


                  ( एल. पी. चौधरी )


बस्ती । श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों ने गांधीनगर के मिल्लत नगर निवासी मुजफ्फर इस्लाम की पत्नी बदरूननिशा के पित्त की थैली से 50 मिलीमीटर पथरी का सफल आपरेशन किया । सर्जरी विभाग का टीम का कहना है कि इतनी बड़ी पथरी  का आपरेशन एक चुनौती थी।



श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चेयरमैन बसन्त चौधरी ने चिकित्सकों की टीम की इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुये कहा कि हास्पिटल जिस सेवा के उद्देश्य को लेकर खोला गया उसका लाभ आम मरीजों को मिल रहा है । अन्य अस्पतालों ने बदरूननिशा के पित्त की थैली का आपरेशन करने से इंकार कर दिया था , किन्तु श्री कृष्णा मिशन हास्पिटल के चिकित्सकों ने इसे चुनौती के रूप में लिया और वे सफल रहे। उन्होंने कहा कि हास्पिटल को अत्याधुनिक संसाधनों से सुविधा युक्त करने का क्रम जारी है। निश्चित रूप से इसका लाभ पूर्वान्चल के मरीजों को मिल रहा है और उन्हें छोटी-छोटी बीमारी के इलाज हेतु लखनऊ , दिल्ली की दौड़ नहीं लगानी पड़ रही है।
 बदरूननिशा के परिजनोपरिजनोंं ने सफल आपरेेेशन पर प्रसन्नता व्यक्त किया है।



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत