T 20 वन डे टीम में शिवम दूबे भी शामिल

नई दिल्‍ली । वेस्‍टइंडीज के खिलाफ वनडे और टी 20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है । इस सीरीज के लिए विराट कोहली कप्‍तान के रूप में लौट आए हैं । शिवम दुबे को पहली बार वनडे टीम में चुना गया है जबकि कुलदीप यादव और भुवनेश्‍वर कुमार की टी 20 व वनडे टीम में वापसी हुई है । इस बार चयन समिति ने आजमाए हुए चेहरों पर ही इस सीरीज के लिए दांव खेला है । इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और बांग्‍लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज के लिए कई युवा चेहरों को आजमाया गया था । पुराने चेहरों की बात की जाए तो खराब प्रदर्शन के बावजूद शिखर धवन और ऋषभ पंत पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. इन्‍हें दोनों फॉर्मेट के लिए टीम में रखा गया है ।



शिवम दुबे पहली बार वनडे टीम में


मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी 20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है । उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के बाद पिछले दिनों बांग्‍लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी प्रभावित किया था । वहीं केदार जाधव अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. वे वेस्‍टइंडीज दौरे पर भी टीम के सदस्‍य थे । माना जा रहा था कि उनकी जगह किसी नए चेहरों को चुना जा सकता है ।युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आए हैं । तेज गेंदबाजी में भुवनेश्‍वर कुमार चोट के बाद वापसी कर रहे हैं । दीपक चाहर को उनके अच्‍छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे भी वनडे टीम में शामिल किए गए हैं ।



मुंबई के युवा ऑलराउंडर शिवम दुबे को टी20 के अब वनडे टीम में भी मौका दिया गया है । उन्‍होंने घरेलू क्रिकेट के बाद पिछले दिनों बांग्‍लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में भी प्रभावित किया था । वहीं केदार जाधव  अपनी जगह बरकरार रखने में कामयाब रहे. वे वेस्‍टइंडीज दौरे पर भी टीम के सदस्‍य थे । माना जा रहा था कि उनकी जगह किसी नए चेहरों को चुना जा सकता है । युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव वनडे टीम में वापस आए हैं । तेज गेंदबाजी में भुवनेश्‍वर कुमार चोट के बाद वापसी कर रहे हैं ।  दीपक चाहर को उनके अच्‍छे प्रदर्शन का इनाम मिला है और वे भी वनडे टीम में शामिल किए गए हैं ।
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता 
चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत