युवक के प्राईवेट पार्ट को काटकर भागे बदमाश, 8 को थी शादी, स्थिति नाजुक


संत कबीर ( उ0प्र0 ) नगर 17 नवंबर । रीतेश श्रीवास्तव 


हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मदरिया-सिंहवलिया गांव के बीच पुलिया के पास शनिवार की शाम को पांच अज्ञात लोगों ने संतकबीरनगर के कपड़ा व्यवसायी का गुप्तांग कासंतकबीरनगर।गोरखपुर के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मदरिया-सिंहवलिया गांव के बीच पुलिया के पास शनिवार की शाम को पांच अज्ञात लोगों ने संतकबीरनगर के कपड़ा व्यवसायी का गुप्तांग काट दिया। वह बेचे गए कपड़े की वसूली कर लौट रहा था। गंभीर हालत में उसका लखनऊ में इलाज चल रहा है। अगले महीने ही उसकी शादी तय है। संतकबीरनगर के महुली थाना क्षेत्र के मोलनापुर निवासी अच्छेलाल की कपड़े की दुकान है। उनका बेटा शैलेश गुप्ता (23) दुकानों पर ले जाकर कपड़े बेचता है।  



शनिवार शाम को बांसगांव के माल्हनपार से कपड़ा बेचकर बाइक से खजनी होते हुए वह घर लौट रहा था। इस दौरान हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र के मदरिया-सिंहवलिया पुलिया के पास बाइक सवार युवकों ने उसे ओवरटेक करके रोक लिया। शैलेश के अनुसार दो बाइक पर पांच की संख्या में युवक थे। उन्होंने उससे पूछा कि तुम तिवारी के बेटे हो? शैलेश के नहीं कहने पर युवकों ने उस हमला कर दिया। शैलेश ने बताया कि पिटाई करते हुए युवक उसे बगल के बाग में ले गए और उसका गुप्तांग काटकर फेंक दिया।



आगामी 8 दिसम्बर को है शैलेश की शादी
शैलेश की 8 दिसम्बर को खजनी के छताई में शादी तय है। शैलेश का पूरा परिवार उसकी शादी की तैयारियों में जुटा है। कार्ड भी बंटने लगे हैं। इस घटना के बाद से ही परिजन सदमे में हैं। पीड़ित के अनुसार वह उनमें से किसी को पहचान नहीं रहा था। उसने परिजनों को फोन पर सूचना दी। परिजन उसे लेकर गोरखपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचे, जहां से डॉक्टरों ने लखनऊ रेफर कर दिया। शैलेश को लेकर मेडिकल कालेज लखनऊ पहुंचे जिला पंचायत सदस्य राजेश यादव ने बताया कि चिकित्सकों के उपचार से राहत मिली है। लेकिन कटा हुआ हिस्सा जुड़ नहीं सका है। चिकित्सकों का कहना है कि स्थिति सामान्य होने के बाद सर्जरी की जाएगी।



रुपए और मोबाइल नहीं ले गए बदमाश  
इससे पहले परिजनों की सूचना पर पुलिस ने अस्पताल पहुंचकर पीड़ित के बयान दर्ज किए। हरपुर बुदहट थानाध्यक्ष देवेंद्र लाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है पर तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। वहीं इंस्पेक्टर महुली प्रदीप सिंह का कहना है कि घटना की सूचना मिली है। मामला गोरखपुर जनपद के हरपुर बुदहट थाना क्षेत्र का है इसलिए सभी कार्रवाई वहीं पर होगी। शैलेश के पास 35 सौ रुपये नगद, मोबाइल और बाइक थी, मगर बदमाशों ने सारा सामान छोड़ दिया।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page contact : - 9450557628


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत