5 सीडीपीओ को कारण बताओ नोटिस : डीएम.

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( सू.वि. उ. प्र. ) ।  पोषण पुर्नवास केन्द्र में अतिकुपोषित बच्चों को न भेजने पर जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने हर्रैया, कप्तानगंज, दुबौलिया , सदर तथा बहादुरपुर के सीडीपीओ को कारण बताओं नोटिस जारी करने का निर्देश दिया है। कलक्टेªट सभागार में आयोजित जिला पोषण समिति की बैठक में उन्होने पाया कि हर्रैया में 07 में 01, कप्तानगंज में 05 में शून्य, दुबौलिया में 09 मे 02 शहर में 04 में शून्य बहादुरपुर में 04 में 01 बच्चों को पुर्नवास केन्द्र भेजा गया है । 



जिलाधिकारी ने साऊघाॅट, रामनगर तथा विक्रमजोत में सभी अतिकुपोषित बच्चों को पुर्नवास केन्द्र भेजने पर प्रशंसा किया है। उन्होने कहा कि पुर्नवास केन्द्र में आने वाले बच्चों के माता को एक कम्बल भी दिया जायेगा। उन्होने कहा कि पुर्नवास केन्द्र में मेडिकल आफीसर की तैनाती के लिए कार्यवाही की जायेंगी। 
उन्होने संतोष व्यक्त किया कि अतिकुपोषित सभी 73622 बच्चों के परिवार को मनरेगा का जाॅब कार्ड, खाद्या्रन्न के लिए राशन कार्ड तथा शौचालय निर्माण करा दिया गया है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि आगनबाडी कार्यकर्ती के द्वारा शौचालय का उपयोग कराने का सत्यापन कराया जाये। 
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया है कि ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता समिति की बैठक में गाॅव के स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को भी आमंत्रित किया जाय। उन्होने समीक्षा में पाया कि अतिकुपोषित बच्चों (सैम) 240 में से 228 बच्चे पोषित की श्रेणी में आ गये है। 



उन्होने सीएमओं को निर्देश दिया कि सभी गर्भवती महिलाओं को आरसीएच पोर्टल पर विवरण दर्ज कराये। उल्लेखनीय है कि कुल 48627 में से मात्र 28567 गर्भवती महिलाओं का विवरण ही इस पोर्टल पर दर्ज है जबकि कुल 42 हजार महिलाओं की विभिन्न जाॅचे पूरी कर ली गयी है। इसमें से 4392 महिलाए एनीमिक मिली है, जिनका समुचित ईलाज किया गया है। 
स्कूल न जाने वाली 2094 किशोरियों को आयरन की नीली गोलिया वितरित किया गया है। बैठक का संचालन कार्यक्रम अधिकारी सावित्री देवी ने किया। इसमें सीडीओ अरविन्द पाण्डेय, सीएमओ डाॅ0 जेपी त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा इन्द्रपाल सिंह, डाॅ0 बृजभूषण मौर्या, पूर्ति अधिकारी रमन मिश्र, सभी सीडीपीओ तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। 
       -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -  -
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत