अब सूर्य ग्रहण को ममता बनर्जी की धमकी

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


कोलकाता ( प0 बंगाल )। वैसे तो सूबे की मुख्य मन्त्री ममता बनर्जी केन्द्र के हर फैसले का विरोध करती हैं । उनके इस विरोध की फेहरिस्त में एक नया नाम जुड़ गया है । विरोध का इतना जोश कि उन्होंने प्रकृति को भी नहीं छोड़ा और आज के सूर्य ग्रहण को भी अपने राज्य में लागू न होने देने धमकी दे डाली । है न आश्चर्य जनक !



ममता बनर्जी की इस लिस्ट में अब एक नया नाम जुड़ गया है , उन्होंने 'सूर्यग्रहण' को भी बंगाल में लागू ना करने की घोषणा कर दी है । कोलकाता में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, का - का छी - छी मैं ये सूर्यग्रहण वगैरह बर्दाश्त नहीं करुँगी । ये मेरा राज्य है, बंगाल ऐसे कम्युनल विचारधारा को स्वीकार नहीं करेगा । फिर उन्होंने आसमान की ओर सर उठा लिया और जोर से कहा - अरे चाँद और सूरज , कान खोलकर सुन लो - अगर तुम लोग दो मिनट के लिए भी बंगाल में नजर आये तो ईंट से ईंट बजा दूंगी । अपना रास्ता बदल लो , वरना मुझसे बुरा कोई नहीं होगा ! का-का ची-ची !


गौरतलब है कि ममता जी की धमकी का असर भी हुआ है । बताया जा रहा है कि यहां गिरफ्तारी के डर से चाँद ने बीच रास्ते में ही अपना रुट चेंज कर लिया और यह सुंदर नजारा बंगाल वासियों को देखने को नहीं मिला । सूर्य ग्रहण यहां नहीं दिखा है ।


ममता ममता बनर्जी केंद्र सरकार के हर कानून का विरोध करते हुए उसे अपने राज्य में लागू ना करने की धमकी देती रहती हैं, पहले तो उन्होंने 'CAA' बिल का विरोध किया और उसे बंगाल में लागू नहीं करने को लेकर धरने पर बैठ गईं। इसके बाद जब NRC की बात चली, तो उन्होंने इसका भी जमकर विरोध किया और ये तक कह दिया कि जब तक मैं जिंदा हूँ, बंगाल में 'NRC' लागू नहीं होगा ।


जानकारी के मुताबिक बताया गया था कि सूर्य ग्रहण  ऊटी , मंगलुरु , कासरगोड , करूर , कोझिकोड , कोयम्बटूर , शिवगंगा , तिरुचिरापल्ली , अल होफुफ तथा सिंगापुर में वलयाकार सूर्यग्रहण दिखाई देगा । तो वहीं आंशिक सूर्य ग्रहण नई दिल्ली , पुणे , जयपुर , लखनऊ , कानपुर , नागपुर , इन्दौर , ठाणे , कोलकाता , चेन्नई , अहमदाबाद , सूरत , भोपाल , विशाखापट्टनम , पटना, लुधियाना, आगरा, रियाद, कराची, कुआलालम्पुर में दिखाई देगा ।


          ➖   ➖   ➖   ➖  ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत