अगली सूचना तक पुलिस , पीएसी भर्ती स्थगित
बस्ती ( उ0प्र0 ) । पुलिस विभाग बस्ती द्वारा ( समूह घ ) की भर्ती स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में कहा गया है कि दस पदों पर होने वाली नियुक्तियों के लिए नवीन आदेश पारित होने पर सूचना प्रसारित की जाएगी ।
प्रेस नोट
जनपद-बस्ती
दिनांक 23.12.2019
पुलिस /पीएसी बल /इकाई में समुह घ के कर्मचारियों को आउट सोर्सिंग से मुक्त 10 पदों पर रिक्तियों के सापेक्ष नियमित नियुक्ति /भर्ती स्थगित किये जाने के सम्बन्ध में आप सभी लोगो को अवगत कराना है कि भर्ती के सम्बन्ध में कोई भी आदेश पारित किया जायेगा तो आप को सम्बन्धित के माध्यम से अवगत कराया जायेगा ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628