अस्पताल में गोलीबारी में छह लोगों की मौत , हमलावर ने खुद को भी मारी गोली 

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


प्राग। चेक गणराज्य के पूर्व में स्थित ओस्त्रोवा शहर में एक बंदूकधारी ने अस्पताल में गोलीबारी की जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। गोलीबारी के बाद भाग रहे हमलावर ने पुलिस से घिरा देख खुद को भी गोली मार ली। यह घटना ओस्त्रोवा शहर के यूनिवर्सिटी अस्पताल में मंगलवार सुबह सात बजे के करीब हुई। यह शहर प्राग के पूर्व में 350 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है ।



पुलिस ने बताया कि इस घटना में चार लोगों और दो महिलाओं की मौत हो गई। घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक व्यक्ति मामूली रूप से घायल हो गया । पुलिस ने कहा कि उसे पता नहीं चल पाया है कि किस कारण से 42 वर्षीय हमलावर ने घटना को अंजाम दिया। प्रधानमंत्री आंद्रेज बेबिस ने चेक पब्लिक टेलीविजन को बताया कि प्रतीक्षा कक्ष में गोलीबारी की घटना हुई ।
हमलावर ने करीब से लोगों पर गोलियां चलाईं ।



गोलीबारी के बाद हमलावर एक कार से भाग गया जिसके बाद पुलिस ने कई कर्मियों और दो हेलिकॉप्टरों को उसकी तलाश में लगाया । ओस्त्रावा के पुलिस प्रमुख तोमस कुजेल ने बताया कि पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह कार में मृत अवस्था में मिला। उसने सिर में गोली मार ली ।
          ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत