बस्ती : 1 जनवरी से शुरू होंगे 50 करोड़ के काम : डीएम
बस्ती ( उ0प्र0 ) । “नववर्ष नव उत्कर्ष” अभियान अंतर्गत बस्ती जनपद में जनवरी माह को ग्राम उत्सव माह के रूप में मनाया जाएगा।
१ जनवरी को ग्रामों में शुरू कराए जाने वाले कार्यों की संख्या एवं अनुमानित लागत ५०
करोड़ है ।
1)129 सामुदायिक शौचालय
2)224 विद्यालयों में अवस्थापन के कार्य।
3)मनरेगा के अन्तर्गत कराए जा रहे कार्य -
A)२० खेल के मैदान
B)129 कम्पोस्ट पिट
C)336 सोकपिट
D)235 पशु चरन
E)991 संपर्क मार्ग
F)66 तालाब निर्माण, 77 नाला सफाई एवं 403 अन्य कार्य ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628