बस्ती : एटीएम तोड़कर 30 लाख की चोरी
तारकेश्वर टाईम्स (हि0दै0)
बस्ती ( उ0प्र0 ) । स्थानीय दक्षिण दरवाजा पर स्थित स्टेट बैंक का एटीएम तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली । करीब तीस लाख की चोरी का अनुमान बताया जा रहा है ।
पुलिस की लाख सख्ती के बावजूद अपराधी अपनी कारगुजारियों को अंजाम दे रहे हैं । यह एटीएम तोड़कर की गयी चोरी बड़ी घटना के साथ ही साथ पुलिस के लिए चुनौती भी है । चोरी गयी सही धनराशि का पता लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक पंकज , सीओ गिरीश सिंह और एसओ पुरानी बस्ती सर्वेश राय की मौजूदगी में जांच पड़ताल और नोटों की गिनती की जा रही है । फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर अपना काम शुरू कर दिया है । एटीएम का शटर लाॅक कर सील कर दिया गया है ।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक हेमराज मीना ने भी घटना स्थल का जायजा लिया । एटीएम बीती रात बन्द था । शटर लाॅक था । चोरों ने पहले शटर तोड़ा , उसके बाद अन्दर घुसकर एटीएम तोड़कर बैंक के माल पर बड़े पैमाने पर हाथ साफ किया और चलते बने । किसी को कानों कान न खबर हुई न ही कोई हलचल ।
बता दें कि अभी हाल ही में आईसीआईसीआई बैंक लूटकाण्ड में लुटेरों ने चालीस लाख रूपये एक झटके में लूटकर फरार हो गये थे । जिसका पता अभी तक नहीं चल सका है ।
➖ ➖ ➖ ➖ ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए
मो0 न0 : - 9450557628