बस्ती पुलिस की बड़ी कार्यवाही : ICICI लूटकाण्ड

  तारकेश्वर टाईम्स  ( हि0दै0 )


बस्ती  ( उ0प्र0 ) । पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना द्वारा  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली प्रभातेश कुमार , उप निरीक्षक श्यामसुन्दर , आरक्षी  सुरेश गुप्ता व आरक्षी अशोक  गौंड थाना कोतवाली बस्ती को तत्काल प्रभाव से  निलंबित किया गया ।



     बता दें कि कल
दोपहर स्थानीय थाना कोतवाली अन्तर्गत मालवीय रोड महराजा होटल बिल्डिंग में स्थित आईसीआईसीआई बैंक में चार  बदमाशों ने असलहे के नोंक पर चालीस लाख रूपये  लूट लिये और फरार हो गये । इसी मामले में कर्तव्यों में लापरवाही के कारण बड़ी कार्यवाही करते हुए पुलिस कप्तान ने शहर कोतवाल सहित चारों को निलम्बित कर दिया है ।



शासन द्वारा उक्त चारों बदमाशों पर एक लाख रूपये का ईनाम भी घोषित किया गया है । इन बदमाशों के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बस्ती के मोबाईल न0 - 9454400261 , अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती - 9454401038 , क्षेत्राधिकारी सदर - 9454401341 एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली के मो0 न0 - 9454403115 पर सूचना दी जा सकती है ।


देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ लाॅग इन करें: - tarkeshwartimes.page सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत