बस्ती ट्रेन का इंजन खराब, संचलन बाधित , बड़ा हादसा टला

तारकेश्वर टाईम्स  (हि0दै0)


बस्ती ( उ0प्र0 ) । बस्ती रेलवे स्टेशन के आउटर पर गोरखपुर यशवंतपुर एक्सप्रेस रन थ्रू का इंजन पटरी के गाटर से टकराकर खराब हो गया है । जिसके चलते घण्टों से यहां ट्रेनों का संचालन बाधित है । यह एक हादसा ही है , लेकिन इसमें कोई हताहत नहीं हुआ है । बड़ी घटना होते होते बची है । आवागमन बहाल करने के लिए मरम्मत का कार्य शुरू कर दिया गया है । संचलन बहाल करने में अभी मसक्कत की सम्भावना बतायी जा रही है । 



   


  विभागीय उच्चाधिकारियों बस्ती रेलवे स्टेशन पर पहुंच कर मामले की जाँच शुरू कर दी है । प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रेलवे पटरी  के मरम्मत का कार्य चल रहा था मजदूर रेलवे की पटरी के नीचे लगने वाले सीमेंटेड गाटर को दूसरी तरफ ले जा रहे थे तभी ट्रेन आ गई , स्पीड तेज होने के नाते  ट्रेन  रुक नही सकी और हादसा हो गया । बताया जा रहा है कि ट्रेन का बम्फर  टूट गया है , उच्चाधिकारी जांच कर रहे हैं ।


      इसके पहले हाल ही में गौर - टिनिच के बीच रेलवे पटरी क्षतिग्रस्त और टूटी होने के कारण दो बार आवागमन प्रभावित हो चुका है । आज यहां यशवन्तपुर गोरखपुर ट्रेन का इंजन गाटर से फंसकर खराब हो गया जिसके चलते आवागमन बाधित है , गनीमत है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ । 
           ➖   ➖   ➖   ➖   ➖
देश दुनिया की खबरों के लिए गूगल पर जाएँ 
लाॅग इन करें : - tarkeshwartimes.page 
सभी जिला व तहसील स्तर पर संवाददाता चाहिए 
मो0 न0 : - 9450557628


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

रमंति इति राम: , राम जीवन का मंत्र

बस्ती : चुनाव में क्षति पहुचाने वाला भाजपा पदाधिकारी निष्कासित

सो कुल धन्य उमा सुनु जगत पूज्य सुपुनीत